सीतामढी में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /असफाक खान
सीतामढ़ी:- डुमरा हवाई अड्डा मैदान में राजद की जनसभा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में एक ही मुद्दा है वह है बेरोजगारी लेकिन सरकार इस मुद्दे को केंद्र सरकार दबाने में लगी है और इस गंभीर मुद्दे को नजर अंदाज कर रही है। राजद प्रत्याशी अर्जुन राय के समर्थन में सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आरजेडी का विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी राजद प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करने यहां पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़े-NDA उम्मीदवार ने कहा सीतामढ़ी के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करूंगा
तेजस्वी यादव ने कहा केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. बिहार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी हर साल गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये और युवाओं को एक करोड़ नौकरियां दी जाएंगी.हमने 17 महीने में जो काम किया वह 17 साल में नहीं हुआ। .सीतामढी एवं शिवहर लोकसभा सीट के लिए राजद प्रत्याशी क्रमश: अर्जुन राय एवं रितु जयसवाल के समर्थन में मतदान अपील के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. अपने निर्धारित समय से तीन से ढाई घंटे विलंब से पहुंचे नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के बीच बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. उनके साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, औरंगाबाद से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा भी थे.
ये खबर भी पढ़े-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये
मौके पर बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, जिला राजद के प्रधान महासचिव मो. जलालुद्दीन खान, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी, पूर्व विधायक अब्दुल दोजाना, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, महिला जिला अध्यक्ष इंद्राणी कुमारी, स्वाति मिश्रा, प्रीति कुमारी मौजूद थे.
ये खबर भी पढ़ें:-बिहार बिहटा में अपराधियो ने मुखिया पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग।
इनके अलावा भारत के सभी घटक दल सीपीआई के जय प्रकाश राय, सीपीएम के देवेन्द्र प्रसाद यादव, सीपीआईएम के नियाज अहमद, आप के भिखारी शर्मा, कृष्ण कुमार, वीआईपी के राजेश कुमार, रकटू साह, महिला नेत्री सीमा गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष आदित्य कुमारी, महिला प्रकोष्ठ के . मौके पर राजद अध्यक्ष इंद्राणी देवी, पूर्व जिला पार्षद चंदन पासवान, युवा राजद के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार यादव, सुधीर कुंवर, महादेव दास, मुखिया नवल चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राज किशोर सिंह कुशवाहा, अमर यादव आदि भी मौजूद थे.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद