NDA उम्मीदवार ने कहा सीतामढ़ी के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करूंगा
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /असफाक खान
सीतामढ़ी:- लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर उम्मीदवार द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।उम्मीदवार ने बताया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डबल इंजन की सरकार अपने काम से बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। यह जिला माता सीता की जन्मभूमि है ।यहां की जनता कि मांग है की यहां भी भव्य मंदिर बनाया जाए।प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम की तरह सीतामढ़ी भी पर्यटन क्षेत्र में काफी विकास कर सकता है। यहां धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकास की आवश्यकता है।
ये खबर भी पढ़े-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये
रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी जिला का अकेला उद्योग है जो बंद है। इसलिए उसको शुरू करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए संपूर्ण देश से रेलवे की कनेक्टिविटी हेतु प्रयास किया जाएगा ।पर्यटन के विकास से सीतामढ़ी शहर का बेहतर विकास होगा ।रामायण सर्किट से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों का भी विकास होगा ।हमने राजनीतिक जीवन में कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र में 22 वर्ष से विधान पार्षद रहते हुए जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की है ।विधान परिषद के सभापति के रूप में सेवा किया है।सभी के सुख-दुख में शामिल होकर उनके साथ दिया है ।
ये खबर भी पढ़ें:-बिहार बिहटा में अपराधियो ने मुखिया पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग।
हजारों लोगों को पढ़ाई चिकित्सा एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने हेतु निजी कोष से सहयोग किया है ।वही देश की सेवा में सेना के शहीद सैनिकों के सम्मान में, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में स्मारक का निर्माण कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दिया है।सीतामढ़ी की जनता की उम्मीद से ज्यादा काम करूंगा और सीतामढ़ी के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करूंगा।प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार ने किया। प्रेस वार्ता में जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा जदयू जिला प्रभारी मेजर इकबाल हैदर लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष ऋषिकेश झा अधिवक्ता विमल शुक्ला भाजपा जिला महामंत्री अरुण कुमार को पूर्व महामंत्री आशुतोष कुशवाहा उपस्थित रहे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद