सीतामढी लोकसभा प्रत्याशी बताएं कि नेपाल के आसपास के रेल यात्रियों की प्राथमिक जरूरतें कब होंगी पूरी .
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- लोकसभा के चुनाव के लिए वोट डालने में मात्र कुछ दिन शेष है। इस बीच चुनाव प्रचार उफान पर है, सभी उम्मीदवार बड़े बड़े वादे करने में व्यस्त हैं। इसी बात को लेकर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में कोट बाजार में आयोजित एक संक्षिप्त बैठक में लोगों ने पूछा कि उम्मीदवार बताएं कि सीतामढ़ी और नेपाल के आस पास के रेल यात्रियों की प्राथमिक जरूरतें कब पूरी होगी। बैठक में सीतामढ़ी में रेल की दशा और दिशा पर परिचर्चा में उपस्थित पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य आलोक कुमार, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार व्याहुत, सचिव रितेश सिकारिया ऊर्फ गणेश, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष जनार्दन भरतिया, कैट के सदस्य पंकज गोयनका, रामप्रवेश चौधरी, रामबाबू प्रसाद, प्रमोद लक्कड़, मुन्ना शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी एवं रोष व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़े-साइबर अपराधी खुद को सीबीआई, आरबीआई, ईडी बताकर कर रहे हैं ब्लैकमेल और जबरन वसूली .
जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने बैठक में रखी गई मांग की जानकारी देते हुए कहा कि सीतामढ़ी में लोकसभा चुनाव हेतु 20 मई को वोट डाले जाने हैं और जून के पहले सप्ताह में नई सरकार का गठन हो जाएगा, इस स्थिति में सीतामढ़ी से लोकसभा उम्मीदवार नागरिकों को यह यकीन दिलाए कि नई सरकार बनते ही पटना, दिल्ली और अयोध्या जंक्शन के लिए प्रतिदिन सीधी ट्रेन, यात्रियों की सुविधानुसार लोकल ट्रेनों की समय सारणी और स्पीड में सुधार, लोकल ट्रेन सुगौली-दानापुर में 3 एसी सहित कोच की संख्या बढ़ाकर 22 करना
ये खबर भी पढ़े-भारतीय नौसेना का आईएनएस जहाज वियतनाम पहुंचा
24 वर्षो से बंद सीतामढ़ी से जयनगर रेलरूट को चालू करना, रेलवे ओवर ब्रिज का काम तीन महीने में पूरा हो, बिहार सम्पर्क क्रान्ति व पवन एक्सप्रेस का दरभंगा से सीतामढ़ी तक विस्तार, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक विस्तार, सीतामढ़ी से दरभंगा, मुजफ्फरपुर व नरकटियागंज रेलखण्ड का दोहरीकरण, वाशिंग पीट का निर्माण, स्टेशन पर ट्रैक तीन और चार ट्रेन वाटरिंग की सुविधा, जनकपुरधाम तक रेल यातायात की स्वीकृति, सीतामढ़ी धाम से देश के मुख्य तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन शुरु करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि यह ऐसे सामान्य विषय है, जिसमें विशेष संसाधन की भी जरूरत नहीं है और सीतामढ़ी क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा में कई गुणा इजाफा हो जाएगा एवं रेलवे के कमाई में भी काफी वृद्धि होगी। केवल जन प्रतिनिधि और रेलवे के इच्छा शक्ति की जरूरत है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद