बिहार में चुनाव डयूटी पर शिक्षक की मौत ,शिक्षक ने दी थी छुट्टी के आवेदन
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / ललित भगत
मुंगेर:- लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है. बिहार की 5 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में मुंगेर हॉट सीट बनी हुई है, जहां जदयू के ललन सिंह और राजद के कद्दावर नेता अशोक महतो की नवविवाहिता पत्नी अनिता देवी के बीच आमने-सामने की टक्कर होने की संभावना है. सुबह 6 बजे से बूथों पर वोटिंग का काम शुरू हो गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा तब हुआ जब चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
ये खबर भी पढ़े-श्री नवग्रह आश्रम चमत्कारी आश्रम यंहा होता कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज
पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारी की मौत
मृत चुनाव कर्मी की पहचान मुंगेर जिले के टेटिया बंबर के जगतपुरा निवासी हेडमास्टर ओंकार चौधरी के रूप में की गयी है. ओंकार चौधरी की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई गई थी। उनकी ड्यूटी शंकरपुर स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 210 पर थी. मृतक के परिवार के करीबी सरपंच जयहिंद यादव ने बताया कि ओंकार चौधरी मतदान पदाधिकारी 1 की भूमिका में थे. रविवार की रात ही ओंकार चौधरी भी पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों के साथ बूथ पर पहुंच गये थे.
बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया ,सर्च ऑपरेशन जारी
अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी
बताया गया कि वोटिंग के दिन सुबह उठकर उन्होंने स्नान किया और सत्तू का सेवन किया. शौच के लिए जाते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी होने लगी। वह शौचालय से बाहर आया और वहीं मर गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक का इलाज भागलपुर में चल रहा था. वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और डॉक्टरों ने उन्हें आराम आदि की सलाह दी थी। बताया कि वह तीन बेटियों और एक बेटे के पिता थे। शिक्षक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ओंकार चौधरी ने भी खुद को चुनाव ड्यूटी से दूर रखने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उनका आवेदन खारिज कर दिया गया.
ये खबर भी पढ़े-अगर आप कम उम्र में नहीं होना चाहते जानलेवा बीमारी का शिकार तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीज
बिहार में चुनाव के दौरान पहले भी मौतें हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले चुनावों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कई कर्मियों की जान जा चुकी है. इससे पहले के तीन चरणों में भी ऐसे मामले देखने को मिले थे जब मतदान केंद्र पर तैनाती के दौरान कर्मियों की मौत हो गई थी. इधर, मुंगेर में मतदान का काम जारी है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
निष्पक्ष न्यूज एजेंसी
जवाब देंहटाएं