BRAKING:- बिहार सीतामढ़ी में कार टेम्पो की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह,असफाक खान
सीतामढ़ी:-बिहार के सीतामढ़ी जिले से बेहद की दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार टाटा 407 ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये खबर भी पढ़े-अभी भी तिहाड़ में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत
जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी में टाटा 407 और चार पहिया वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल कायम हो गया है मृतक की पहचान बेला निवासी नागेश्वर महतो के 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार तथा भूतही निवासी रामचंद्र गोसाई के रूप में की गई है वहीं घायलों की पहचान भूतही निवासी रामचंद्र गोसाई की पत्नी कौशल्या देवी, विशनपुर आधार निवासी कृष्ण मोहन प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार तथा रामनारायण महतो के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में की गई है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहरा मचा हुआ है
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद