देहरादून में कूड़े के ढेड़ से तिन सड़ी गली लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / उर्विदत गैरोला
देहरादून:- थाना पटेलनगर को बडोवाला क्षेत्र में सूखे नाले से बदबू आने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची , नाले में दो सड़ी गली लाश कूडे में मिले,स्थानीय पुलिस ने शवो को कब्जे में लिया घटना देर शाम की थी आसपास घने जंगल में जंगली जानवरों का खतरा होने के वजह से अगले दिन सर्च अभियान चलाया गया . देहरादून पुलिस अधीक्षक की निगरानी में घटना स्थल व उसके आस-पास के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया . शव बरामद वाले स्थान से कुछ दूरी पर एक और कूडे का ढेर से तेज दुर्गन्ध आ रहा था कूढे को हटाकर देखा गया तो एक अन्य महिला और तक़रीबन 6 माह का बच्चा का सडा-गला शव और मिला .
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जनपद के सभी थाने व आस पास के जनपदों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानो पर विगत कुछ दिनों में किसी महिला व उसके बच्चियों की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी की गई परन्तु देहरादून, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के किसी थाने में ऐसे किसी गुमशुदगी का दर्ज होना नहीं पाया गया। हालांकि बिजनौर में एक दो थाना क्षेत्रों में महिला व उसकी बच्चीयों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को बिजनौर रवाना कर उक्त गुमशुदगियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई।
घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को एक ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई थी, जो उक्त शवों के ही प्रतीत हो रहे थे। पास ही एक पर्पल कलर का बैग भी पुलिस टीम को प्राप्त हुआ तथा घटना स्थल के पास मौजूद टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिक्ट नेहटौर से देहरादून का बरामद हुआ, जो एक बालिग व एक नाबालिग का था .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद