Header Ads

 


  • Breaking News

    सीतामढ़ी में CPI ने मनाई बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती, शोषितों के अधिकारों के लिए लिया संकल्प

    सीतामढ़ी में CPI ने मनाई बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती, शोषितों के अधिकारों के लिए लिया संकल्प



    We News 24 Hindi /   रिपोर्ट:  असफाक खान 

    सीतामढ़ी | 14 अप्रैल 2025 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीतामढ़ी जिला इकाई की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती गरिमामय और विचारोत्तेजक माहौल में मनाई गई। यह आयोजन गौशाला चौक स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता का. बैद्यनाथ हाथी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

    माल्यार्पण से शुरू हुआ कार्यक्रम, हुई विचार गोष्ठी

    कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने अंबेडकर के विचारों और वर्तमान सामाजिक हालात पर गंभीर चर्चा की।



    ये भी पढ़े-मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन



    ‘अभी भी नहीं मिला दलितों को उनका हक’ – वक्ताओं ने उठाई आवाज

    सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि —

    “आज हम बाबासाहेब की 135वीं जयंती मना रहे हैं, लेकिन यह भी सच है कि आज भी दलितों, वंचितों और शोषितों को उनका हक पूरी तरह नहीं मिला है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस संघर्ष में हमेशा सबसे आगे रही है और तब तक लड़ाई जारी रहेगी जब तक हर व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता।”



    ये भी पढ़े-दिल्ली में ई-रिक्शा पर संकट! चलेगा या बैन लगेगा? जानिए नई EV पॉलिसी में क्या फैसला हुआ


    जयंती पर लिया गया ऐतिहासिक संकल्प:

    वक्ताओं ने बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेते हुए निम्नलिखित मांगों को दोहराया:

    ✔️ हर हाथ को काम, हर काम का वाजिब दाम
    ✔️ हर खेत को पानी और हर फसल को लाभकारी मूल्य
    ✔️ बेरोजगार युवाओं को रोजगार और तब तक ₹10,000 मासिक भत्ता
    ✔️ सभी किसानों को एमएसपी को कानूनी दर्जा
    ✔️ मजदूरों और किसानों को ₹10,000 मासिक पेंशन
    ✔️ सभी अनुबंध कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा
    ✔️ ठेका प्रथा समाप्त की जाए
    ✔️ बेतहाशा महंगाई पर रोक, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई
    ✔️ सरकारी योजनाओं का समावेशी और पारदर्शी क्रियान्वयन



    ये भी पढ़े-दिल्ली की प्यास: केजरीवाल से लेकर बीजेपी तक, पानी की एक-एक बूंद को तरसते छत्तरपुर के लोग


    ये भी पढ़े-दिल्ली छत्तरपुर की प्यास: टैंकर माफिया, अवैध फ्लैट और जल बोर्ड की चुप्पी – किससे उम्मीद करें दिल्ली वाले?


    प्रमुख उपस्थित नेता व कार्यकर्ता:

    कार्यक्रम में सीपीआई के राज्य स्तरीय व ज़िला स्तर के कई नेता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

    • मो. गयासुद्दीन – राज्य सचिव, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन

    • केदार शर्मा – पूर्व जिला सचिव, सीपीआई

    • महेश झा – सहायक जिला सचिव

    • नवीन कुमार सिंह, अनबर अंसारी, विमल किशोर राम, लक्ष्मी ठाकुर
      इसके अलावा, बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, युवा, किसान और आम नागरिक उपस्थित रहे।


    बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

    कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि –

    “बाबासाहेब के विचार केवल पुस्तकों में नहीं, बल्कि समाज के हर कोने में जीवित रहना चाहिए। जब तक अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिलता, यह लड़ाई जारी रहेगी।” 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad