Header Ads

 


  • Breaking News

    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, विधायक पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन



    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन



    We News 24 Hindi /   रिपोर्ट:  सीनियर पत्रकार दीपक कुमार 


    मेहरौली, दक्षिणी दिल्ली। मेहरौली में शिक्षा के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए उड़ान  प्री स्कूल डेकेयर एंड मल्टी एक्टिविटी सेंटरने अपने दूसरे ब्रांच का शुभारंभ दिनांक 13 अप्रैल 2025 को बड़े ही धूमधाम से किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने नेताओं और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

    पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया रिबन काटकर उद्घाटन

    इस नए ब्रांच का उद्घाटन मेहरौली से दो बार विधायक रह चुके नरेश यादव और  वर्तमान विधायक गजेन्द्र यादवने  रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।



    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन


    ये भी पढ़े-दिल्ली में ई-रिक्शा पर संकट! चलेगा या बैन लगेगा? जानिए नई EV पॉलिसी में क्या फैसला हुआ



    नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति

    इस उद्घाटन समारोह में सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:

    1. कांग्रेस से पुष्पा सतबीर सिंह और रमेश कुमार कल्लू
    2. भाजपा से MLA गजेंदर यादव पूर्व MLA नरेश यादव और संध्या सिंघल
    3. आम आदमी पार्टी से रजनीश तायल
    4. इनके अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
    5. अन्य गण्यमान लोगो की उपस्तिथि :-भगवन दास तनेजा गौरव सचदेवा , ,प्रवीण मिड्ढा जी,    बद्रीनाथ साहनी , अजय साहनी , बपन चौधुरी 





    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन



    ये भी पढ़े-दिल्ली की प्यास: केजरीवाल से लेकर बीजेपी तक, पानी की एक-एक बूंद को तरसते छत्तरपुर के लोग


    ये भी पढ़े-दिल्ली छत्तरपुर की प्यास: टैंकर माफिया, अवैध फ्लैट और जल बोर्ड की चुप्पी – किससे उम्मीद करें दिल्ली वाले?


    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन



    स्कूल की विशेषताएं – शिक्षा और सुरक्षा दोनों में उत्कृष्टता

    उड़ान प्री स्कूल सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत प्रयास है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा, मानसिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

    📍 पहला ब्रांच – वार्ड नंबर 8, हेरिटेज व्यू रेज़िडेंसी के सामने, मेन मंदिर रोड
    📍 दूसरा ब्रांच – बाबा बन्दा शहीद गुरुद्वारे के नजदीक, मेहरौली


    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन



    स्कूल में उपलब्ध सुविधाएं:

    • डे केयर (Day Care) सेवा

    • योगा, डांस, टायक्वोंडो, ट्यूशन, आर्ट एंड क्राफ्ट

    • हर क्लास में CCTV कैमरा की निगरानी

    • अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षक

    • बच्चों के लिए सुरक्षित और रचनात्मक वातावरण

    • प्री स्कूल शिक्षण, कम्पलीट डेकेयर सर्विस, ट्यूशन क्लासेस, टायक्वोंडो क्लास, डांस क्लास, आर्ट व क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश, लैंग्वेज क्लासेज, स्कूल प्रोजेक्ट जैसी गतिविधियाँ सम्मिलित है |



    मेहरौली में उड़ान प्री स्कूल का दूसरा ब्रांच शुरू, पूर्व विधायक नरेश यादव ने किया उद्घाटन






    अपने बच्चों को दें बेहतर शुरुआत

    अगर आप भी अपने बच्चों को एक सुरक्षित, सृजनात्मक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहते हैं, तो उड़ान प्री स्कूल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

    एडमिशन एवं जानकारी के लिए संपर्क करें:
    📞 7042277368 | 9315737575



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad