मनेर में 2289 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, पिकअप व कार जब्त; कारोबारी फरार
बिहटा से/कलीम:
पटना 30 जून 2025 : बिहार सरकार के मद्य निषेध कानून के बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मद्य निषेध विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मनेर प्रखंड के जमुनीपुर गांव से 2289 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब 190 कार्टून में छिपाकर रखी गई थी, जिसे एक मिनी ट्रक और एक कार में लादकर सप्लाई की तैयारी थी।
छापेमारी की कार्रवाई में मिनी ट्रक और एक कार को जब्त कर लिया गया, जबकि मौके से तस्कर फरार होने में सफल रहे।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और शराब माफियाओं के नेटवर्क को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
👮♂️ सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने दी जानकारी:
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया,
“मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुनीपुर गांव में शराब की एक बड़ी खेप उतर रही है। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 190 कार्टून, यानी लगभग 2289 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसके साथ एक मिनी ट्रक और एक कार भी बरामद की गई है।”
ये भी पढ़े-एनएसएमसीएच, अमहारा में सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन
❗ कारोबारी फरार, पुलिस कर रही छानबीन
छापेमारी के दौरान कोई भी शराब तस्कर पकड़ा नहीं गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब के स्रोत और डिलीवरी गंतव्य की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब को अन्य इलाकों में सप्लाई किया जाना था।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार धड़ल्ले से जारी है। मनेर जैसी जगहों पर बड़े पैमाने पर शराब की खेप की बरामदगी से साफ है कि माफिया गिरोह अब भी सक्रिय हैं और इनकी कमर तोड़ने के लिए और सख्त कदम जरूरी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद