🛡️ क्या कोविड वैक्सीन युवाओं में हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार है? ICMR और NCDC ने किया खुलासा
✍️ We News 24 डेस्क | रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव
📍नई दिल्ली | 🗓️ 2 जुलाई 2025
नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर देशभर में फैल रही अफवाहों पर अब वैज्ञानिक मोहर लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और AIIMS ने अपने संयुक्त अध्ययन में साफ कर दिया है कि कोविड वैक्सीन का युवाओं में अचानक हो रही मौतों से कोई संबंध नहीं है। इस रिपोर्ट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उन तमाम आशंकाओं पर विराम लगा दिया है, जो वैक्सीन को गलत तरीके से बदनाम कर रही थीं।
✅ सरकार और वैज्ञानिकों का स्पष्ट संदेश: वैक्सीन सुरक्षित है
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जोर देकर कहा है:
“कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैज्ञानिक तथ्यों से यह साबित हो चुका है कि इसका अचानक मौत से कोई संबंध नहीं है।”
मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में अब तक करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है और अत्यंत कम साइड इफेक्ट्स दर्ज किए गए हैं।
🔬 ICMR और NCDC की जाँच में क्या निकला?
ICMR, AIIMS, और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है:
भारत में इस्तेमाल हो रही कोविड वैक्सीनें बिलकुल सुरक्षित हैं।
गंभीर रिएक्शन या साइड इफेक्ट के मामले 0.01% से भी कम हैं।
वैक्सीन लेने के बाद अचानक मौत की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।
ICMR वैज्ञानिकों ने अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि:
"कोविड वैक्सीन को मौतों से जोड़ना जनता को गुमराह करना है और इससे देश के स्वास्थ्य ढांचे को नुकसान पहुंचता है।"
ये भी पढ़े-📰 क्वाड (QUAD) देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, कहा – दोषियों को मिले कड़ी सजा
🧠 तो अचानक मौतों के पीछे क्या है कारण?
रिपोर्ट बताती है कि युवा लोगों में दिल की जन्मजात बीमारियाँ, अनियंत्रित हाई ब्लड प्रेशर, ड्रग्स या स्टेरॉयड का सेवन, या फिर तनाव व थकावट जैसी वजहें अक्सर अचानक मौत की प्रमुख वजह होती हैं, न कि वैक्सीन।
📣 जनता से अपील: वैज्ञानिकों पर भरोसा करें, अफवाहों से बचें
सरकार और विशेषज्ञों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करें और सोशल मीडिया पर वायरल झूठी बातों में न उलझें।
"अफवाहें सिर्फ डर फैलाती हैं, और डर देश के लिए नुकसानदायक होता है।"
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद