अफगानिस्तान से चल रहा है भारत में 'खलीफा राज' लाने का षड्यंत्र, महाराष्ट्र ATS ने किया आतंकी गिरफ्तार
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: अमन तिवारी
29 दिसंबर 2025
वी न्यूज 24, नई दिल्ली/मुंबई आतंकी संगठन अल-कायदा ने भारत में कट्टर इस्लामी शासन व्यवस्था लागू करने के खतरनाक मंसूबे बुनना शुरू कर दिया है। यह बड़ा खुलासा महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की जांच में हुआ है, जिसमें अल-कायदा से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी संगठन अफगानिस्तान को अपना आधार बनाकर भारत में 'खलीफा राज' स्थापित करने की साजिश रच रहा है।
ATS ने किया बड़ा एक्शन
महाराष्ट्र ATS ने अल-कायदा से जुड़े जुबैर हंगारगेकर को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की है। जुबैर अल-कायदा के गहरे प्रभाव में था और भारत में संगठन का नेटवर्क तैयार करने में जुटा हुआ था। उसके पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से साफ हुआ है कि अल-कायदा भारत में कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने की साजिश पर काम कर रहा है।
एक वरिष्ठ ATS अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "जुबैर के पास से मिले सबूत चौंकाने वाले हैं। अल-कायदा भारत में इस्लामी कानून वाली सरकार की स्थापना के मिशन पर काम कर रहा है। उनके पास अफगानिस्तान में पूरा डिजिटल कमांड सेटअप है, जहां से भारत समेत कई देशों में गतिविधियां चलाई जा रही हैं।"
ये भी पढ़े-उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन ठप किया, इंडिगो कीं 57 उड़ानें रद्द
अफगानिस्तान से चल रहा है ऑपरेशन
जांच में पता चला है कि आतंकी संगठन ने कट्टरपंथी विचारधारा को मजबूत करने के लिए अफगानिस्तान में बड़ा बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है। यहीं से वह भारत सहित कई देशों में इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए जहरीला प्रचार कर रहा है और अपना नेटवर्क खड़ा कर रहा है।
जुबैर के पास से मिलीं डिवाइस की जांच में पता चला है कि उसका अल-कायदा के लिए कार्य कर रहे पाकिस्तान, सऊदी अरब, कुवैत और ओमान के लोगों से भी संपर्क था। उसके पास बड़ी मात्रा में भड़काऊ साहित्य मिला है, जिसे वह खासतौर पर युवाओं में बांटकर उन्हें कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा था।
ये भी पढ़े-वी न्यूज 24 ब्रेकिंग: "इडुक्की में चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या – दोनों भतीजे गिरफ्तार, जमीन विवाद में खून बहा!"
आठ अलग-अलग पहचानों का इस्तेमाल
जुबैर के पास जो डिवाइस मिली हैं, उन्हें आठ अलग-अलग पहचानों के जरिए चलाया जा रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से चार डिवाइस अफगानिस्तान की पहचान वाले दस्तावेजों से चलाई जा रही थीं, जबकि बाकी चार हांगकांग के आइडी प्रूफ से चल रही थीं। इससे साफ है कि आतंकी संगठन कितनी सावधानी से काम कर रहा है।
कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
मामले की जांच अब इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) भी कर रही है। जुबैर ने कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लोगों से संपर्क किया था। इनमें से कुछ को भड़काऊ साहित्य भी भेजा गया और उन्होंने इस विचारधारा को फैलाने का आश्वासन दिया था।
एक सुरक्षा सूत्र ने बताया, "ऐसे कई लोगों की पहचान की गई है, जिनसे जुबैर संपर्क में था। अब इन सभी पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही और कार्रवाई की जा सकती है।"
ये भी पढ़े-"जापान के कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर बर्फीले कहर ने मचाई तबाही – 50 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं, एक की मौत, 26 घायल!"
सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से अल-कायदा को नए सिरे से संगठित होने का मौका मिल गया है। अब वह भारत को निशाना बना रहा है।
सरकार ने सभी राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को इस मामले में हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी ऐसे कॉन्टेंट को हटाने और उनकी मॉनिटरिंग बढ़ाने को कहा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर मोड़ने की कोशिशों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही देशभर में साइबर सेल की निगरानी बढ़ा दी गई है।
धन्यवाद! हमें खुशी है कि आपने वी न्यूज 24 की खबरें पढ़ीं।
आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! अगर आपको हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, या कोई सुझाव हो, तो नीचे कमेंट जरूर करें — आपकी राय हमें और बेहतर बनाने में मदद करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद