बिहटा में दो दिवसीय प्रखंड क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: कलीम अंसारी
वी न्यूज 24, पटना ब्यूरो
प्रकाशन तिथि: 25 दिसंबर
बिहटा (पटना): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 'मेरा युवा भारत' (MY भारत) प्लेटफॉर्म के तहत "स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र" के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय प्रखंड क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज अल्हनपुरा खेल मैदान में सफल समापन हो गया। 24-25 दिसंबर को चली इस प्रतियोगिता में बिहटा, मनेर, बिक्रम और नौबतपुर प्रखंड के कुल 150 युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ और समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति प्रियंका कुमारी, उप प्रमुख वरुण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार (कौड़िया), प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम, बीसीएम अमित कुमार के अलावा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निखिल कुमार, अविनाश कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, शुभम कुमार, सुजीत सरकार, गौरव शर्मा और युवा मंडल के सदस्यों सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रियंका कुमारी ने कहा, "युवाओं में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने यहां बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।"
वरुण कुमार ने 'मेरा युवा भारत' की तारीफ करते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाने का बेहतरीन माध्यम है। बीडीओ शिवजन्म राम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, "ऐसी प्रतियोगिताएं फिटनेस, खेल भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। सफल खिलाड़ियों को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।"
ये भी पढ़े-गोल इंस्टीट्यूट के 28 साल: एक छोटे कमरे से गांव तक का सफर, 20 हजार डॉक्टरों की कहानी
बजरंग युवा क्लब के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण MY भारत पोर्टल पर किया गया है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और राष्ट्रीय मंच से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहटा की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें तरुण पाठक और परवेज बुलेरी मौजूद रहे। वहीं नगर परिषद बिहटा ने पोर्टेबल टॉयलेट, पानी का टैंकर और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की।
वी न्यूज 24 की नजर में ऐसी पहल युवाओं को न सिर्फ स्वस्थ रखती है, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है। 'मेरा युवा भारत' जैसे प्लेटफॉर्म से गांव-कस्बों तक खेल की अलख जग रही है।
कलीम अंसारी वी न्यूज 24 के पटना ब्यूरो में संवाददाता हैं और स्थानीय सामाजिक-खेल गतिविधियों पर रिपोर्टिंग करते हैं।
धन्यवाद! हमें खुशी है कि आपने वी न्यूज 24 की खबरें पढ़ीं।
आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! अगर आपको हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, या कोई सुझाव हो, तो नीचे कमेंट जरूर करें — आपकी राय हमें और बेहतर बनाने में मदद करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद