Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहटा में बुलडोजर का तांडव: बाजार से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानदारों में हड़कंप


    बिहटा में बुलडोजर का तांडव: बाजार से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानदारों में हड़कंप


    We News 24 : डिजिटल डेस्क »रिपोर्ट: कलीम (वी न्यूज 24 बिहटा)

    वी न्यूज 24, बिहटा (पटना) | 9 दिसंबर 2025। भाई साहब, बिहटा में तो आज सुबह से बुलडोजर की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है! प्रशासन ने कमर कस ली है, अतिक्रमण का नामोनिशान मिटाने में लग गया है। दूसरा दिन है, और बिहटा नगर परिषद की टीम ने मुख्य सड़क, बाजार, रेलवे स्टेशन वाली रोड, सब जगह बुलडोजर चला दिया।

    जिधर देखो उधर दुकान के आगे बने चबूतरे, नाली पर चढ़ाई सीढ़ियां, टीन शेड, ठेले-खोमचे – सब कुछ जमीनदोज! अंचलाधिकारी साहब खुद मौके पर डटे हैं, पुलिस फोर्स साथ में। जो दुकानदार पहले “अरे भैया थोड़ा छोड़ दो” बोल रहे थे, वो अब सामान समेटकर भागते दिखे। अफरा-तफरी का आलम ये कि कोई दुकान का ताला तोड़कर सामान निकाल रहा है, कोई रो-धो रहा है।


    ये भी पढ़े-दिल्ली के 5000 नाईट क्लब-पब में सिर्फ 90 के पास फायर NOC! नया साल मनाने जा रहे हो तो पहले ये खबर पढ़ लो वरना...


    एक दुकानदार भाई ने कहा,  साहब, 20 साल से दुकान है, एक दिन में सब उजाड़ दिया! अब बच्चे क्या खाएंगे?” उधर राहगीर और लोकल लोग तालियां बजा रहे हैं। एक आंटी जी बोलीं, “बहुत अच्छा किया! पहले गाड़ी निकालना मुश्किल था, अब रोड चौड़ी लग रही है।”


    लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है – ये बुलडोजर तो आज चला, कल फिर वही लोग वही जगह पर कब्जा कर लेंगे ना? इलाके के लोग बोल रहे हैं, “अभियान तो हर साल आता है, फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं, फिर सब पहले जैसा। इस बार स्थाई करवाई चाहिए, नहीं तो एक हफ्ते बाद फिर जाम ही जाम मिलेगा।”


    ये भी पढ़े-79वें बर्थडे पर सोनिया गांधी लगा बड़ा झटका ,कोर्ट ने भारतीय नागरिकता पर भेजा नोटिस


    प्रशासन का कहना है कि ये अभियान जारी रहेगा। नोटिस पहले ही दे दिया गया था, अब जो भी सड़क-नाली पर कब्जा करेगा, उसका हिसाब-किताब होगा। देखते हैं इस बार बिहटा सच में अतिक्रमण-मुक्त होता है या फिर पुराना राग अलापा जाएगा।

    वी न्यूज 24 ग्राउंड जीरो से लगातार कवरेज कर रहा है। अगला बुलडोजर किसकी दुकान पर चलेगा, सबसे पहले आपको बताएंगे!


    (वी न्यूज 24 – बिहार की खबर, बिना डर बिना फेवर!) 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728