Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    दिल्ली के 5000 नाईट क्लब-पब में सिर्फ 90 के पास फायर NOC! नया साल मनाने जा रहे हो तो पहले ये खबर पढ़ लो वरना...


    दिल्ली के 5000 नाईट क्लब-पब में सिर्फ 90 के पास फायर NOC! नया साल मनाने जा रहे हो तो पहले ये खबर पढ़ लो वरना...


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » रिपोर्ट: विक्की गुप्ता (वी न्यूज 24 ग्राउंड रिपोर्टर)

    वी न्यूज 24, नई दिल्ली | 9 दिसंबर 2025 :- दिल्ली वाले भाई लोग, पार्टी का प्लान बनाया है ना न्यू ईयर का? कनॉट प्लेस, हौज खास, साकेत, गुरुग्राम... जहां भी जा रहे हो, एक बार रुक जाओ और ये खबर सुन लो, वरना गोवा वाला हादसा दिल्ली में भी हो सकता है!

    गोवा में जो 25 लोग जिंदा जल गए, उसने सबको हिला दिया। अब दिल्ली में फायर डिपार्टमेंट ने जो आंकड़ा निकाला है ना, उससे तो रोंगटे खड़े हो गए। राजधानी में करीब 5000 होटल, रेस्टोरेंट, पब और नाइट क्लब चल रहे हैं, लेकिन फायर NOC सिर्फ 90 के पास है! बाकी 4910 क्लब तो बिना फायर सेफ्टी के ही धड़ल्ले से चल रहे हैं।



    ये भी पढ़े-79वें बर्थडे पर सोनिया गांधी लगा बड़ा झटका ,कोर्ट ने भारतीय नागरिकता पर भेजा नोटिस



    फायर डिपार्टमेंट के अफसर खुद बोल रहे हैं, “भाई, हमें तो पता ही नहीं कितने क्लब हैं। जो लोग कॉलोनी के अंदर बेसमेंट या छत पर क्लब चला रहे हैं, वो जानबूझकर बताते ही नहीं।” और सबसे खतरनाक बात – ज्यादातर क्लबों में फायर की गाड़ी तक पहुंचने की जगह नहीं है। गली इतनी तंग कि अगर आग लगी तो बस देखते रह जाओ!

    MCD वाले तो अलग तेवर दिखा रहे हैं। उनका कहना है, “अरे गोवा का क्लब तो ताड़ के पत्तों का था, जलता ही है। दिल्ली में तो पक्का माल है।” लेकिन भाई, पक्का माल में भी तो डेकोरेशन के लिए झूठी छत, लकड़ी का काम, प्लास्टिक का सामान, फोम की सीटें – सब ज्वलनशील होता है। ऊपर से डीजे चल रहा हो, लाइटें जल रही हों, इलेक्ट्रिक क्रैकर्स फूट रहे हों – एक चिंगारी काफी है!


    ये भी पढ़े- इंडिगो पर सरकार का शिकंजा: 5% उड़ानें कट, 115 फ्लाइट्स दूसरी एयरलाइंस को सौंपेगी DGCA


    नियम क्या कहता है?

    अगर डाइनिंग एरिया 900 स्क्वायर फीट से ज्यादा है तो फायर NOC जरूरी।

    छत पर टेंपरेरी स्ट्रक्चर भी बनाया तो MCD से अलग परमिशन चाहिए।

    दो एग्जिट गेट, फायर एक्सटिंग्विशर, स्प्रिंकलर – ये सब अनिवार्य।


    लेकिन जमीनी हकीकत? ज्यादातर क्लब वाले बोलते हैं, “भाई चलता है, सेटिंग हो जाएगी।” और चल भी रहा है!

    अब नया साल आने वाला है। 31 दिसंबर की रात दिल्ली के क्लबों में पैर रखने की जगह नहीं होगी। लेकिन सवाल ये है – जिस क्लब में तुम बियर पीने जा रहे हो, वहां आग लगी तो निकलोगे कैसे?

    वी न्यूज 24 की टीम ने कई बड़े क्लबों के बाहर चेक किया – फायर एक्सटिंग्विशर या तो खाली, या एक्सपायर। कुछ जगह तो इमरजेंसी एग्जिट पर ही टेबल लगा रखी थी।

    तो भाई लोगों, पार्टी करो, मस्ती करो, लेकिन पहले चेक कर लो – जिस क्लब में जा रहे हो, वहां फायर NOC है या नहीं। जिंदगी एक ही बार मिलती है, वो भी जलकर खत्म नहीं करनी!

    (वी न्यूज 24 – पार्टी से पहले सेफ्टी पहले!) 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728