Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    इंडिगो पर सरकार का शिकंजा: 5% उड़ानें कट, 115 फ्लाइट्स दूसरी एयरलाइंस को सौंपेगी DGCA

    इंडिगो पर सरकार का शिकंजा:  5% उड़ानें कट, 115 फ्लाइट्स दूसरी एयरलाइंस को सौंपेगी DGCA



    We News 24 : डिजिटल डेस्क »रिपोर्ट: नेहा सिंह (वी न्यूज 24 एविएशन डेस्क)

    वी न्यूज 24, नई दिल्ली | 9 दिसंबर 2025 :- यात्री, एयर ट्रैवल वाले तो हालातों से तंग आ चुके हैं ना! इंडिगो की उड़ानें कैंसल हो रही हैं, एयरपोर्ट पर भीड़ लग रही है, और अब सरकार ने बड़ा डंडा चलाया है। DGCA ने इंडिगो के विंटर शेड्यूल में सीधे 5% की कटौती कर दी। मतलब, रोजाना 2300 उड़ानों वाली इस एयरलाइन से करीब 115 फ्लाइट्स कटेंगी। और हां, ये स्लॉट अब एयर इंडिया, स्पाइसजेट जैसी दूसरी कंपनियों को मिलेंगे।

    बात बीती शाम की है। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने DGCA के साथ बैठक बुलाई। इंडिगो वालों से जवाब मांगा गया – आखिर इतनी कैंसलेशन क्यों? एयरलाइन ने कहा, 'क्रू शॉर्टेज, नई FDTL रूल्स, मौसम की मार, टेक्निकल गड़बड़ी – सब मिलकर दिक्कत हुई।' लेकिन मंत्रालय ने एक न सुनी। आज सुबह ही दूसरी एयरलाइंस के साथ रिव्यू मीटिंग हुई, और नोटिफिकेशन जारी – 10 दिसंबर तक रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करो, वरना और कटौती!



    ये भी पढ़े-गुरुग्राम पुलिस का धमाकेदार एक्शन: एक रात में 834 ठिकानों पर छापे, 175 अपराधी सीधे जेल, हथियार-ड्रग्स बरामद, गरीबों को बांटे कंबल



    मिनिस्टर साहब ने संसद में साफ कहा, 'ये उदाहरण बनेगा। पैसेंजर्स की परेशानी बर्दाश्त नहीं।' पिछले 8 दिनों में 4200 से ज्यादा उड़ानें कैंसल हो चुकीं, 827 करोड़ के रिफंड हो चुके। लेकिन अभी भी 250+ कैंसलेशन रोज हो रही हैं। दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु-कोलकाता जैसे रूट्स पर सबसे ज्यादा मार।

    अब सवाल ये कि पैसेंजर्स का क्या? टिकट महंगे हो जाएंगे, वैकल्पिक फ्लाइट्स की होड़ मचेगी। DGCA ने साफ कहा – हाई-डिमांड रूट्स पर कटौती ज्यादा, सिंगल फ्लाइट वाले सेक्टर बचेंगे। इंडिगो को तो झटका लगा है, शेयर मार्केट में भी थोड़ा डिप आया। लेकिन सरकार का मैसेज क्लियर: 'ऑपरेशन स्मूद रखो, वरना स्लॉट गंवा दो।'


    ये भी पढ़े-गुरुग्राम: कहासुनी का ऐसा बदला कि पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, 8 दिन बाद मौत


    वी न्यूज 24 की टीम एयरपोर्ट्स पर नजर रखे हुए है। अगर आपकी फ्लाइट कैंसल हुई तो रिफंड चेक करें, और अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें।

    (वी न्यूज 24 – आसमान की खबरें, जमीन पर उतारते हैं) 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728