Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    अब रेलवे से यात्रा पड़ेगा मंहगा :26 दिसंबर से बढ़ेगा रेल किराया, 215 KM तक राहत

    अब रेलवे से यात्रा पड़ेगा मंहगा :26 दिसंबर से बढ़ेगा रेल किराया, 215 KM तक राहत


    We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: अंकित कुमार

    वी न्यूज 24, नई दिल्ली
    दिनांक: 23 दिसंबर 2025

    नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा एलान किया है। 26 दिसंबर 2025, बुधवार से ट्रेनों का किराया बढ़ने जा रहा है। हालांकि, रेलवे ने रोजाना छोटी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए 215 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि सबअर्बन और शहरों के बीच छोटी दूरी तय करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


    क्या है नया नियम?

    रेलवे ने बताया कि 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर ही किराये में बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी का पैमाना ये रहेगा:


    ये भी पढ़े-"भाजपा से अलग है संघ का मकसद": कोलकाता में RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- 'भारत माता की जय है हमारा सार'


    • साधारण श्रेणी (जनरल/स्लीपर क्लास): 1 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ेगा।

    • मेल/एक्सप्रेस और एसी कोच: 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ेगा।

    यात्री पर क्या पड़ेगा असल असर?

    आसान भाषा में समझें तो, अगर आप पटना से दिल्ली (लगभग 1000 KM) की यात्रा करते हैं:

    • अगर साधारण एक्सप्रेस (नॉन-एसी) में सफर करते हैं, तो आपको करीब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

    • अगर संपूर्ण क्रांति, वंदे भारत या राजधानी जैसी प्रीमियर ट्रेनों में सफर करते हैं, तो आपको करीब 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे।


    ये भी पढ़े-देखिए! गुवाहाटी एयरपोर्ट का नया चेहरा, पीएम मोदी ने साझा की शानदार तस्वीरें


    "छोटे यात्रियों को राहत, लेकिन लंबी दूरी वालों पर बोझ"

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिले एक यात्री राजेश कुमार ने कहा, *"मैं हर महीने दिल्ली से मेरठ आता-जाता हूं, जो करीब 100 KM है। मेरे लिए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह अच्छी बात है। लेकिन जो लोग लंबी दूरी का सफर करते हैं, उनके लिए थोड़ा बोझ बढ़ेगा।"*

    वहीं, बंगाल से दिल्ली जाने वाले एक पर्यटक सुनील मेनन ने कहा, "हालांकि बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन पूरे परिवार के साथ यात्रा करने पर यह बढ़ोतरी महसूस होगी। उम्मीद है रेलवे इस पैसे का इस्तेमाल सफाई और सुविधाएं बेहतर करने में करेगा।"


    ये भी पढ़े-7 साल बाद इंसाफ: बुलंदशहर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपी दोषी, सोमवार को आएगी सजा


    रेलवे को मिलेगा 600 करोड़ का फायदा

    रेलवे का अनुमान है कि इस किराया समायोजन से उन्हें सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बढ़ती परिचालन लागत, डीजल के दाम और कोचों के रखरखाव को संभालने के लिए है। इस राशि का इस्तेमाल स्टेशनों की सुविधाओं, सुरक्षा और यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने में किया जाएगा।"

    वी न्यूज 24 पर बने रहिए, देश की हर बड़ी और जरूरी खबर के लिए।



    धन्यवाद! हमें खुशी है कि आपने वी न्यूज 24 की खबरें पढ़ीं।

    आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! अगर आपको हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, या कोई सुझाव हो, तो नीचे कमेंट जरूर करें — आपकी राय हमें और बेहतर बनाने में मदद करेगी।

    आप भी बन सकते हैं हमारे कम्युनिटी रिपोर्टर:
    अगर आपके आस-पास कोई ऐसी खबर, शिकायत या जनहित से जुड़ा मुद्दा है जिस पर सबकी नजर जानी चाहिए, तो हमें तुरंत व्हाट्सएप करें: 9599389900
    हम उसे जांचेंगे और सबसे पहले, बेबाक अंदाज में आप तक पहुंचाएंगे।

    वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बिना डर के।

    फॉलो करते रहें और जुड़े रहें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728