Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    केरल निकाय चुनाव में UDF की बंपर जीत, लेफ्ट को तगड़ा झटका; तिरुवनंतपुरम में NDA ने रचा इतिहास!

    केरल निकाय चुनाव में UDF की बंपर जीत


    We News 24 : डिजिटल डेस्क »प्रिया मेहता, वी न्यूज 24

    तिरुवनंतपुरम/कोच्चि, 14 दिसंबर 2025

    दोस्तों, केरल की राजनीति में भूचाल आ गया है! शनिवार को आए स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने 2026 के विधानसभा चुनाव का ट्रेलर दिखा दिया। सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) को हर तरफ करारा झटका लगा है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने ग्रामीण हो या शहरी इलाका – सबमें धमाकेदार वापसी की है। और सबसे बड़ा सरप्राइज? भाजपा की अगुवाई वाले NDA ने राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर कब्जा जमा लिया – लेफ्ट का 45 साल पुराना गढ़ ढह गया!


    देखो यार, पूरा सियासी गणित क्या कहता है? छह नगर निगमों में से चार पर UDF का कब्जा – कोल्लम, कोच्चि, थ्रिसूर और कन्नूर। लेफ्ट सिर्फ कोझिकोड बचाकर रह गया, और NDA ने तिरुवनंतपुरम में 101 वार्डों में से 50 जीतकर इतिहास रच दिया। यहां लेफ्ट को 29 और UDF को सिर्फ 19 सीटें मिलीं। भाजपा वाले तो फूले नहीं समा रहे – पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके कहा, "केरल UDF और LDF से तंग आ चुका है, लोग NDA को विकसित केरल का विकल्प मान रहे हैं!"


    ये भी पढ़े-मेसी के कोलकाता इवेंट में मचाया बवाल, असम CM हिमंता सरमा भड़के: 'ममता दीदी की हो गिरफ्तारी!'


    नगरपालिकाओं की बात करें तो 87 में से 54 पर UDF ने झंडा गाड़ दिया, लेफ्ट 28 पर सिमट गई, और NDA ने दो-तीन जगह अच्छा परफॉर्म किया। ग्राम पंचायतों में तो UDF का पूरा जलवा – 941 में से 504 पर कब्जा! लेफ्ट को 341, NDA को 26 मिलीं। ब्लॉक पंचायतों में UDF 79, लेफ्ट 63। जिला पंचायतों में दोनों 7-7 पर बराबर। ग्रामीण केरल में कांग्रेस की ऐसी बढ़त पहली बार देखने को मिल रही है, भाई लोग खुशी से नाच रहे हैं!

    पिछले पैटर्न को देखो तो मजा आता है। 2010 में जब UDF ने निकाय चुनाव में अच्छा किया था, तो 2011 में विधानसभा में सरकार बना ली। 2020 में लेफ्ट की जीत के बाद पिनराई विजयन ने दूसरी बार CM बनकर रिकॉर्ड कायम किया। अब ये नतीजे साफ बता रहे हैं – लेफ्ट सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा है। एंटी-इनकंबेंसी, कल्याण योजनाओं का असर न पड़ना, और कुछ विवादों ने लेफ्ट को कमजोर कर दिया। UDF वाले तो कह रहे हैं, "ये तो बस ट्रेलर है, 2026 में पूरी पिक्चर आएगी!"


    ये भी पढ़े-ग्रेटर नोएडा: अच्छेजा गांव में प्राधिकरण की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकी


    NDA की तिरुवनंतपुरम जीत पर भाजपा वाले उत्साह में हैं। वहां रिटायर्ड IPS ऑफिसर आर श्रीलेखा जैसे कैंडिडेट्स ने कमाल किया। विपक्ष तो चिल्ला रहा है कि लेफ्ट की लापरवाही और VIP कल्चर की वजह से ये हुआ। अब सवाल ये कि 2026 में केरल में त्रिकोणीय मुकाबला होगा? लेफ्ट वापसी कर पाएगा या UDF की लहर चलेगी, और NDA शहरी सीटों पर और मजबूत होगा?

    वी न्यूज 24 की टीम लगी रहेगी अपडेट्स देने में। आप क्या सोचते हो – केरल की सियासत अब कहां मुड़ेगी? कमेंट में बताओ!

    ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा यार? कमेंट में जरूर बताओ!

    आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो देशहित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900

    वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा! 

    वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728