छपरा व कोलकाता के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
बिहार/मुजफ्फरपुर /समाचार
बिहार:छठ को लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते छपरा व कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलेंगी। गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता से 22 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को रात आठ बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी। रात 10: 49 बजे आसनसोल, पौने दो बजे झाझा, सुबह सवा चार बजे बरौनी, 6: 10 बजे मुजफ्फरपुर व दस बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।
जबकि छपरा से गाड़ी नंबर 03136 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12: 50 बजे रवाना होगी। संध्या सवा चार बजे मुजफ्फरपुर, 6: 50 बजे बरौनी, रात 11 बजे झाझा व सवा दो बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन कोलकाता के बदले आसनसोल तक ही चलेगी। यह ट्रेन दोनों रूट से पांच पांच फेरे लगायेगी। उपरोक्त स्टेशनों के अलावा दोनों रूट से वर्द्धमान, दुर्गापुर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किऊल, समस्तीपुर, हाजीपुर व सोनपुर स्टेशन पर भी ठहरेगी। इस ट्रेन में टू टियर एसी के एक, थ्री टियर एसी के पांच, स्लीपर के नौ व जनरल के छह कोच होंगे। इस ट्रेन से यात्रा के लिए यात्रियों से विशेष किराया वसूला जायेगा। साथ ही यात्रियों को किसी तरह की रियायत नहीं दी जायेगी। 17 अक्टूबर से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद