Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी:बैरगनिया सीमा शुल्क अधिकारी सात कुंटल नेपाली मटर पकड़ा

    बिहार/ बैरगनिया/समाचार 
    कैमरामैन पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता 

    सीतामढ़ी ; बैरगनिया(ए.स.)।स्थानीय सीमा शुल्क चौकी के अधिकारी व जवानों ने करवाई कर एक ऑटो पर लदे को सात कुंटल नेपाली मटर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
    सीमा शुल्क अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नैरुत्व में गठित टीम में शामिल अधीक्षक राजीव रंजन कुमार,निरीक्षक अवधेश शर्मा,रंजीत कुमार,राजू कुमार,संजय चौधरी,महेश कुमार हवलदार ने शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे नगर के वार्ड नम्बर-13 चमड़ा गोदाम रोड में एक ऑटो पर लदे कई बोरा में सात कुंटल नेपाली मटर को जप्त कर चालक अरविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ में बताया कि जप्त मटर मसहा नरोत्तम निवासी श्याम साह का है।
    अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक करवाई की जा रही है।मालूम हो कि बॉर्डर पर एसएसबी की कड़ी चौकसी के बाबजूद इन दिनों बड़े पैमाने पर नेपाली मटर को तस्करी के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में लाने का धंधा चल रहा है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728