सीतामढ़ी:मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की जांच टीम में
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
स्थानीय रिपोटर पवन साह
सीतामढ़ी :मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की जांच टीम ने सीतामढी शहर के आस-पास दुर्गा मूर्ति विसर्जन के मौके पर 19-20 अक्तूबर को हुए साम्प्रदायिक तनाव , झगडे तथा हिंसा से प्रभावित गावों मधुबन, मुरलियाचक ,गौशाला चौक , मिरचाईपट्टी तथा हिंसा मे मृत भोरहा निवासी जैनुल अंसारी के परिजन तथा घायल शबीर अंसारी से मुलाक़ात की तथा दोनो समुदाय के लोगों से बात की।
ये भी पढ़े :-रुन्नी सैदपुर कानू हलवाई समाज की एक विशेष बैठक
जांच टीम मे पीयूसीएल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शाहिद कमाल तथा रमेश पंकज,जिला अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डा आनन्द किशोर,जिला उपाध्यक्ष तथा राज्य समिति के सदस्य आफताब अंजुम ,महासचिव विनोद बिहारी मंडल सदस्य हरिनारायण सिंह शामिल थे ।जांच टीम ने गौशाला चौक पर हत्या तथा जलाये गये स्थल का भी मुआयना किया ।टीम के सदस्यों ने बताया कि जाच रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर मानवाधिकार आयोग तथा मुख्यमंत्री बिहार को भेजा जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद