पिछरा, अतिपिछड़ा आरक्षण बचाव मंच ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया पुतला दहन।
We News 24», मुजफ्फरपुर, बिहार
उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: पिछला /अतिपिछड़ा आरक्षण बचाव मंच ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल से होते हुए समाहरणालय परिसर होते हुए टावर चौक पर नरेन्द्र मोदी का किया पुतला दहन। उन्होंने बताया कि नीट का केन्द्रीय कोटा में OBC आरक्षण लागू नही करना एवं सरकार के द्वारा अधारित जनगणना नहीं के लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज प्रधानमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला गया।
ये भी पढ़े-वैशाली दो चोरों को पेड़ में बाध कर लोगो ने जमकर की पिटाई,
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार पिछला अतिपिछड़ा समाज काफी आक्रोशीत है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को हल हाल में NEET के केन्द्रीय कोटा में OBC आरक्षण लागू करना होगा। इस मौके पर मौजूद लड्डू सहनी, अमर कुमार, श्याम कुमार अधिवक्ता, मो॰शमी,आनन्द पटेल संजय सहनी, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद