मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कमुनिस्ट पार्टी ने अपनी माँगो को लेकर किया सिविल सर्जन का घेराव।
We News 24», मुजफ्फरपुर, बिहार
उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में अपनी मांगें को लेकर किया घेराव। उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच मे 14 घंटो में 24 शव कोरोना का निकाला गया । उन्होंने बताया कि केलर में जो सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर जो सुविधा दिया गया वही सुबिधा यहा दिया जाए। सदर अस्पताल में भरष्टाचार एवं लूट पाट मचा हुआ है ।अस्पताल में गरीबों मरीज से लूट पाट करना इस लेकर कमुनिस्ट पार्टी ने किया सिविल सर्जन का घेराव।
ये भी पढ़े-पिछरा, अतिपिछड़ा आरक्षण बचाव मंच ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया पुतला दहन।
उन्होंने बताया कि हर स्तर पर जनता को स्वास्थ्य विभाग लूट रहा है। उन्होंने बताया कि हमरी पार्टी आज सिविल सर्जन के गेट पर प्रदर्शन कर घेराव किया है।उन्होंने बताया कि यदि हमारे मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्ली तक भी जाने का काम करेगे। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
स आर्टिकल को शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद