सांसो के संकट के बिच शनिवार से खोले जा रहे है दिल्ली में 5वीं से ऊपर वाली सभी स्कुल
We News 24» रिपोर्टिंग / आरती गुप्ता
नई दिल्ली : दिल्ली में शनिवार यानी 18 दिसंबर से पांचवीं से ऊपर से सभी स्कूल फिर से खुल जाएंगे। इसके ठीक पहले कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने छठी क्लास से सभी स्कूल तत्काल प्रभाव से खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही CAQM ने 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति दे दी है।
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिला के नानपुर में भाड़ी मात्रा में शराब बरामद
दिल्ली सरकार ने कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे। इसके लिए CAQM से हरी झंडी मिल गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था। पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण में तो कमी आई थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामले टेंशन दे रहे थे।
ये भी पढ़े-फंदे से लटका विवाहिता का शव
आयोग को बड़ी संख्या में अनुरोध मिले थे। इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रभाव से खोलने की अनिवार्य आवश्यकता का तर्क दिया गया था। इन बातों को ध्यान में रखते हुए और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में सुधार के मद्देनजर आयोग ने अपने निर्देश संख्या 50 के माध्यम से एनसीआर और जीएनसीटीडी की राज्य सरकारों को दोबारा अनुमति देने का निर्देश दिया। इसके कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया।
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद