सीतामढ़ी जिला के नानपुर में भाड़ी मात्रा में शराब बरामद
We News 24» रिपोर्टिंग / असफाक खान
सीतामढ़ी : जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक धंधेबाज के दरवाजे से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा मीनी ट्रक टाटा 710 बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया हैं। तलाशी के दौरान 47 कार्टून 750 एम एल ऑफिसर च्वाइस ब्लू ग्रेन व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
ये भी पढ़े-फंदे से लटका विवाहिता का शव
वहीं धंधेबाज के घर की तलाशी लेने पर झोपड़ीनुमा घर के भूसा से मैक्डोल नंबर वन लग्जरी व्हिस्की 180 एम एल का 1874 पीस, 375 एम एल का 1546 पीस व 750 एम एल का 24 सहित कुल 1370.36लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया हैं। जिसे जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़े-पंजाब में BJP और कैप्टन अमरिंदर सिंह का गठजोड़, एक साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
इस संबंध में ए एस पी सह एसडीपीओ प्रमोद कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की महिसौथा गांव में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की विक्री के लिए भंडारण किया गया हैं। जिसे छापेमारी कर बीती रात एक धंधेबाज के दरवाजे से मीनी ट्रक टाटा 710 को जब्त कर लिया गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा।
जब धंधेबाज के घर की तलाशी ली गई तो झोपड़ी नुमा भूसा के घर से शराब बरामद किया गया। सभी बरामद अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है। कहा की सभी धंधेबाजों की पहचान कर ली गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन्होंने कहा की प्रदेश मद्य निषेध पूर्ण रूप से लागू हैं। ऐसे में कानून का उल्लंघन करने वाले व शराब बेचने व पीने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद