बिहार के मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध-निर्मित हथियार और भारी मात्रा में मशीनें जब्त
We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी
मुजफ्फरपुर :मोतीपुर के रतनपुरा गांव में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया है। इस गन फैक्ट्री से मोतिहारी के कुख्यात लक्ष्मी सिंह के अलावा मुजफ्फरपुर व वैशाली के कई आपराधिक गैंग को पिस्टल, कट्टा, गोलियां सप्लाई हो रहा था। गन फैक्ट्री रतनपुरा गांव में महादेव ठाकुर के घर में चल रहा था। यहां हथियार खरीदने आये तीन शातिरों को भी पुलिस ने दबोचा है। भारी संख्या में निर्मित व अर्द्धनिर्मित पिस्टल, कट्टा व गोलियां मिली है। छोटे-छोटे लेथ व ड्रील मशीन भी जब्त की गई है।
ये भी पढ़े-शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दिल्ली के किशनगढ़ में 100 लोगों को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल दिए गए।
एसएसपी जयंत कांत को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी मोतीपुर में हथियार की डील के लिए पहुंचने वाले हैं।डीएसपी पस्चिमी के नेतृतित्व में एक टीम का गठन किया गया। सूचना पर पुलिस टीम अपराधियों का लोकेशन लेकर घेराबंदी की। सादे लिबास में पुलिस टीम ने अपराधियों का पीछा किया। इस तरह पुलिस टीम रतनपुरा गांव पहुंची। इसके बाद पूरे गांव की घेराबंदी कर ली गई। सादे लिबास में पुलिस टीम अपराधियों के पीछे महादेव ठाकुर के घर तक पहुंच गई। जहां छापेमारी की गई। लेथ मशीन के अलावा लोहार वाली भट्ठी भी लगी हुई थी।
पुलिस के पहुंचते ही काम कर रहे कारीगर भागे। महादेव ठाकुर को दबोच लिया गया। उससे हथियार लेने आए अपराधी भी पकड़े गये। बताया गया कि हथियार की डील करने आये अपराधी लूट, फायरिंग और छिनतई के मामले में वांटेड थे। गन फैक्ट्री से अलग-अलग बोर की पाइप मिली है। जिसका उपयोग पिस्टल व कट्टा का नाल बनाने में हो रहा था।
मौके से एक पिस्टल, 06कट्टा, बैरल, बैरल बनाने का छ: (06) पाईप 05 देशी कट्टा का अर्धनिर्मित चार (04) बॉडी , कट्टा बनाने का लाल रंग का लोहे का मशीन , गोली 10 ,खोखा- 02 बरामद किया गया।अर्द्धनिर्मित पिस्टल के बॉडी, निर्मित पिस्टल और देसी कट्टे मिले।
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद