Cyclone Biporjoy News: तेज रफ्तार के साथ गुजरात के तट से टकरा सकता है बाइपोरजॉय, लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / एजेंसी रिपोर्ट
नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज रफ्तार के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। आज शाम इसके गुजरात के तटों से टकराने की आशंका है। सौराष्ट्र और कच्छ में इसका ज्यादा असर हो सकता है। महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इसका असर देखा जा रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
गुजरात के तट से आज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान टकराने वाला है। एहतियात के तौर पर लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं। राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक बल की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।समुद्र में बचाव कार्यों के लिए एसएआर के 7 विमान, 29 जेमिनी नावों के साथ 23 आपदा राहत दल, 1000 लाइफजैकेट और नागरिक अधिकारियों समेत कई तैयारियां की गई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अरब सागर में सबसे लंबी अवधि वाला चक्रवात बनने की राह पर बिपरजॉय है। इस तूफान के आज गुजरात के तट पर टकराने की उम्मीद है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के समीप पहुंच गया है। जिसका असर दिखाई दे रहा है। कच्छ के मांडवी में मूसलाधार बारिश हो रही है और द्वारका में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं।विभिन्न केंद्रीय, राज्य एजेंसियां और विभाग चक्रवात की मौजूदा स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, वायु सेना, आरपीएफ, तटरक्षक बल, बीएसएफ और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौजूदा स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला हुआ है। इस बीच एनडीआरएफ की छह टीमों ने रूपेन बंदर इलाके से 72 नागरिकों को सुरक्षित निकाला और उन्हें एनडीएच स्कूल द्वारका में शिफ्ट किया। इन 72 नागरिकों में 32 पुरुष, 25 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं।अहमदाबाद की एमईटी निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि लैंडफॉल प्रक्रिया शाम को शुरू हो सकती है और यह आधी रात तक जारी रहेगी।हाराष्ट्र के गेटवे ऑफ इंडिया पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखाई दे रहा है। वहां पर लहरें उठ रही हैं और समुंद्र अशांत नजर आ रहा है।
ट्रेन सं. 22958 वेरावल-अहमदाबाद, ट्रेन सं. 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी, ट्रेन सं. 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी, ट्रेन सं. 09549 भानवड़-पोरबंदर, ट्रेन सं. 09550 पोरबंदर-भनवड़, ट्रेन सं. 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द की गई हैं।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद