Sitamarhi News:-गरीब लड़की की शादी में रोटी बैंक ने किया सहयोग
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- में भोजन वितरण के साथ सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों के दिल में जगह बना चुकी रोटी बैंक ने एक और गरीब लड़की की शादी शादी में सहयोग किया। संस्था ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर के शांति नगर स्थित एक मोहल्ले में रहने वाली गरीब लड़की की शादी में बाधा आ कर रही थी।
यह भी पढ़े-
इस बात की जानकारी जब रोटी बैंक के अध्यक्ष संजय भरतिया को हुई तो उन्होंने रोटी बैंक के सहयोग से शादी का खर्चा उठाने का निश्चय किया. रोटी बैंक के सचिव मयंक सुन्दरका ने बताया कि विवाह के लिए वर-वधू का वस्त्र, गृह सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन, किराने का सामान एवं अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं दी गई है. इसमें समाज के लोगों ने भी आर्थिक सहयोग किया है।
यह भी पढ़े-
विवाह वैष्णों देवी मंदिर के धर्मशाला में हुई। इससे पूर्व भी रोटी बैंक ने हजारीनाथ मंदिर के समीप एक निर्धन लड़की की शादी में सहयोग किया था। मौके पर कोषाध्यक्ष संस्कार भरतिया, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार लाठ, सदस्य विनय हिसारिया समेत अन्य मौजूद थे.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद