छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड पहुंची शराब घोटाले की आंच, घेरे में आये वित्त मंत्री रामेश्वर उराँव
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / Suraj Mahto
रांची। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के बाद झारखंड में भी शराब घोटाले की जांच में ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी के अधिकारी मनी लाॅड्रिंग के एंगल पर पूरे मामले को देख रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को झारखंड, बंगाल में बड़ी छापेमारी शुरू हो चुकी है।
दोनों राज्यों के 32 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े दोनों राज्यों के 32 ठिकानों पर ईडी ने बुधवार की सुबह से ही छापेमारी तेज कर दी है।ये ठिकाने रांची, देवघर, धनबाद, दुमका व कोलकाता में हैं। सुबह करीब साढ़े छह बजे से ही ईडी की टीम संबंधित सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। सर्च जारी है।
Recent
वित्त मंत्री के बेटे का शराब करोबार में बड़ा निवेश
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश बताया जा रहा है। ईडी के सूत्रों की माने तो उसने योंगेंद्र तिवारी के माध्यम से इस व्यवसाय में बड़ी रकम लगाई है।
Recent
ईडी ने शराब घोटाले में योगेंद्र तिवारी व प्रेम प्रकाश तथा अन्य की भूमिका की प्रारंभिक जांच के बाद इस घोटाले की जांच में जुटी है। पूर्व में 21 मार्च की आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हो गया था कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने करीब 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है।
यहां यहां छापेमारी की मिली है जानकारी
मंत्री रामेश्वर उरांव का रांची स्थित आवास, योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यवसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटो मोबाइल, कुम्हारपाड़ा में पप्पू शर्मा व अनिल सिंह का आवास, नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां छापेमारी की जाने की खबर है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद