सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कायाकल्प 2023-24 प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी :- कायाकल्प 2023 - 24 के लिए उपाधीक्षक डॉ सुधा झा के नेतृत्व में सदर अस्पताल सीतामढ़ी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । विदित हो कि पिछले साल सीतामढ़ी सदर अस्पताल ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया था ।
कायाकल्प प्रतियोगिता में मुख्य रूप से साफ़ - सफ़ाई , इन्फेक्शन प्रिवेंशन , ऊर्जा बचत , शारीरिक क्रियाकलाप , जल संचय और उसका पुनरुपयोग , सोलर लाइट को बढ़ाना , फ़ुल फुलवारी लगाना , ड्रेस कोड - बेहतर कार / मोटरसाइकिल पार्किंग , पेय जल की उपलब्धता , सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सफ़ाई अभियान चलाना , वृक्षारोपण , जन - प्रतिनिधि के सहयोग , अंतर - विभागीय सहयोग से स्वक्छ भारत अभियान के तहत अभियान चलाना , वायु प्रदूषण से बचाव के लिए जान जागरूकता चलाना आदि की जाँच की जाती है ।
ये भी पढ़े- वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का दो दिवसीय ‘वेब मीडिया समिट 2023’ का हुआ शुभारम्भ!
मालूम हो कि कायाकल्प में 08 थेमेटिक एरिया है । थेमेटक एरिया A हॉस्पिटल अपकीप के लिए वीणा कुमारी , विनीता पांडे , B सेनिटेशन एंड हाइज़ीन के लिए शालिनी भारती , C वेस्ट मैनेजमेंट के लिए समता सुनीता , रीमा कुमारी , D इंफ़ेक्शन कंट्रोल के लिए शबनम कुमारी , सुनीता बिलूँग , E सपोर्ट सर्विस जे लिए लीलावती कुमारी , कुमकुम कुमारी , F हाइज़ीन प्रमोशन के लिए शारदा कुमारी , मनीषा कुमारी , G बियोण्ड हॉस्पिटल बाउंड्री के लिए तनवीर ज़की अंसारी , रणजीत कुमारी रंजन , F ईको फ़्रेंडली हॉस्पिटल के लिए ममता कुमारी , सुनील कुमार और राजू कुमार को अधिकृत किया गया है ।
ये भी पढ़े- Delhi NCR News:- दिल्ली के संगम विहार में सिलेंडर फटने से एक शख्स की मौत
इन सभी को फिर चार सेक्टर में बाटा गया है ।थेमेटिक एरिया AB के लिए नीरा कुमारी , CD के लिए भगवान सहाय प्रजापति , EF के लिए ओमकान्त शर्मा और थेमेटिक एरिया GH के लिए सौरभ कुमार शर्मा को बरीय प्रभारी बनाया गया है ।
कायाकल्प की तैयारी के लिए नर्सिंग ऑफिसर शारदा कुमारी और शबनम कुमारी को संयोजक बनाया गया है ।
अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने बताया कि अस्पताल के सभी अधिकारी / कर्मचारी , राघवेंद्र झा , शंभु सिंह के सहयोग से अप्रैल 2023 से ही चेकलिस्ट के अनुरूप उपरोक्त सभी कार्य किए जा रहे है । सभी संबंधित नर्सिंग ऑफिसर लगातार अपने - अपने थेमेटिक एरिया के लिए चेकलिस्ट के आधार पर इंटरनल असेसमेंट कर रहे है , गैप निकाला गया है , गैप को क्लोज करने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाता है । जिसे अस्पताल प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जाता है ।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद