ऑटो चालक की हत्या के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- के हुसैना में लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क को जाम कर दिया है दरअसल सोनबरसा के बेला में हुसैना गांव निवासी अर्जुन राय की हत्या करके शव को फेंक दिया गया था जिसके विरोध में गांव वालों ने हुसैना में सड़क को जाम कर दिया है और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं .
ये भी पढ़े- Uttarkashi Tunnel Collapse:-उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में भूस्खलन, 35-40 मजदूर टनल में फंसे।
लोगों का आरोप है कि अर्जुन की हत्या करने के बाद उसको शव को फेंका गया है . अर्जुन हुसैना गांव का निवासी है और देवनाथ राय का बेटा है . वह ऑटो चलाता था उसका शव आज सोनबरसा में बरामद हुआ था . इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने हुसैना गांव में बीच सड़क पर टायर जलाकर आग लगा दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान इस घटना में शामिल आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करना कर रहे है .
ये खबर भी पढ़े- सीतामढ़ी प्राइवेट स्कूल में लगी आग लाखों रुपए के मूल्य की संपत्ति जलकर राख
सड़क किनारे मिला ऑटो चालक का डेड बॉडी परिवार वालों ने हत्या का लगाया आरोप
सीतामढ़ी में एक ऑटो चालक का डेड बॉडी बरामद हुआ है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला गांव की है मृतक का नाम अर्जुन राय है जो देवनाथ राय का बेटा बताया जा रहा है वह ऑटो चलाता था उसका घर नगर थाना क्षेत्र के हुसैन गांव में है परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अर्जुन राय की हत्या कर दी गई है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही मृतक अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है वही संदेश के आधार पर स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ा है बताया जा रहा है कि अर्जुन के डेड बॉडी को ठिकाने लगा रहा था हालांकि अभी भी पूरे मामले की जांच जारी है अर्जुन के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद