Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    Voting for assembly elections 2023 in five states LIVE:-छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

         

    Voting for assembly elections 2023 in five states LIVE:-छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमित मेहलावत 

    नई दिल्ली :- देश के पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधासभा चुनाव का आज आगाज हो चुका है. आज यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मिजोरम में जहां आज विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग होगी तो वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मिजोरम और छ्त्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. मिजोरम में आज 8.57 लाख से ज्यादा वोटर 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे. 


     


    10:37 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि पार्टी संस्कृति और रीति-रिवाजों की रक्षा करेगी. छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के लिए, खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया! आज छत्तीसगढ़ राज्य में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. हम प्रत्येक मतदाता, विशेषकर युवाओं से अपील करते हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. कि वोट करें. उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय के आधार पर शासन चलेगा और लोकतंत्र में आस्था बरकरार रहेगी.10:35 (IST)Facebook Twitter Whats app Linked Inछत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा कि आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है...सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं.


    यह खबर भी पढ़ें- सीतामढी जिले के सभी डाटा ऑपरेटरों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बिचौलियों एवं अधिकारियों द्वारा डाटा ऑपरेटरों का किया जा रहा है शोषण



    10:29 छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक वोटिंग का एवरेज प्रतिशत 9.93 प्रतिशत रहा. इस दौरान सर्वाधिक वोटिंग उत्तर बस्तर में 16.48 प्रतिशत हुई. जानें कहां-कितने मतदान? 



    नारायणपुर- 11.00 प्रतिशत


    कोंडागांव-14 प्रतिशत


    केशकाल-12.8 प्रतिशत


    कांकेर-15.09 प्रतिशत


    भानुप्रतापुर- 16.9 प्रतिशत


    अंतागढ़ – 17. 44 प्रतिशत


    कोंटा- 4. 21 प्रतिशत


    बीजापुर- 4.5 प्रतिशत


    दंतेवाड़ा- 10.1 प्रतिशत


    चित्रकोट- 2.5 प्रतिशत


    जगदलपुर- 6.41 प्रतिशत


    बस्तर- 5.55 प्रतिशत


    डोंगरगढ़- 9.0 प्रतिशत


    खैरागढ़- 6.0 प्रतिशत


    कवर्धा- 13.0 प्रतिशत


    पंडरिया – 12.00 प्रतिशत


    मोहला-मानपुर- 9.00 प्रतिशत


    खुज्जी- 7.0 प्रतिशत


    डोंगरगांव- 12.4 प्रतिशत


    राजनांदगांव- 5.00 प्रतिशत


    10:21 छत्तीसगढ़ की 20 विधासभा सीटों पर जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रायपुर में कहा कि हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे.

    यह खबर भी पढ़ें- Delhi Civil Deffence: -दिल्ली सरकार के गलत निति ,सिविल डिफेंस के जवान गाड़ियों साफ करने के लिए हुए मजबूर


    करेंगे.


    09:44 छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुुुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे.


    हैं..."



    09:02 मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीज मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा कि मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं..."



    08:41 (IST)छत्तीसगढ़ सुकमा में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला. छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे. 

     


     



    08:22 (IST) छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने के अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!


    08:19 (IST)छत्तीसगढ़ के धमतरी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी दुबई के हवाला ऑपरेटर्स के माध्यम से चुनाव लड़ रही है. कल रात महादेव ऐप चलाने वाले व्यक्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए की घूस दी है... भूपेश बघेल जी 2000 करोड़ का घोटाला शराब के माध्यम से भी कर चुके हैं..."




    07:58 (IST)छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. ब्लास्ट के समय जवान चुनावी ड्यूटी में तैनात था. सुकमा के पुलिस कप्तान किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है. 07:58 (IST)Facebook Twitter Whats app Linked Inछत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईड


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

          

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728