Khatu Shayam Ji: -दिल्ली अलीपुर में है खाटू और चुलकाना जितना बड़ा श्याम बाबा का विशाल मंदिर
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
नई दिल्ली :- कलयुग के भगवान श्याम बाबा के भक्त की संख्या दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है . सभी लोग खाटू श्याम मंदिर नहीं जा पाते है तो अब खाटू श्याम के भक्तो को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योकि दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर अलीपुर में एक लाख वर्ग गज भूमि में खाटू श्याम दिल्ली धाम का निर्माण किया गया है।
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
जावेरी को सपना आया
इस मंदिर के निर्माणकर्ता घनश्याम गुप्ता जावेरी है .लोगो का कहना है की घनश्याम गुप्ता जावेरी के सपने में एक रात श्याम बाबा आये और बोले की दिल्ली में भी खाटू श्याम की विशाल मंदिर बनाओ जिसपर सदा ही हमारी कृपा बनी रहेगी .
| लक्ष्मी नरायण खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
अगले दिन सपने वाली बात घनश्याम जावेरी ने अपने यार दोस्तों को बताई। दोस्तों ने मंदिर की शुरुआत करने को कहा। और लोग इस मिशन से जुड़ने लगे आज तक़रीबन दिल्ली में लगभग आठ हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
ये भी जानकारी पढ़े- बाबा गणिनाथ की सम्पूर्ण जीवन परिचय ,जानिए बाबा के जन्म से लेकर समाधि तक की कहानी
खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर परिसर में 36 धाम, 36 घाट और 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रात्रि में 1100 कैंडल लाइट में बाबा और गर्भ गुफा के दर्शन, फ्लावर शाप, 1500 किलो अष्टधातु से बनी शिलापट, यज्ञशाला, राधिका वाटिका, गौशाला भी निर्मित किया गया है । साथ ही 25 फीट नीचे गिर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ,
| गिर गाय खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
योग सेंटर ,श्याम कुंड,भारत माता का राष्ट्र मंदिर दो हजार लोगों की क्षमता वाली विशाल सत्संग भवन , चार हजार लोगो की क्षमता वाली सभागार कक्ष ,अत्याधुनिक धर्मशाला, मैडिटेशन सेंटर, धर्मार्थ चिकित्सालय,योग सेंटर और फाइव स्टार सुविधाओं वाली 300 रूम 800 लोगों के लिए हॉल और 20 रुपये प्रतिव्यक्ति खाना की व्यवस्था म्यूजिकल फाउंटेन,
| नव ग्रह खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
बाबा और अन्य धाम की महिमा दिखाने के लिए स्माल थिएटर, का निर्माण किया जायेगा। बुजुर्गो के लिए ट्राम द्वारा दर्शन की सुविधा आपको मंदिर परिसर में पुरानी दिल्ली का मशुर व्यंजन खाने के लिए मिल जायेंगे .
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम का पता है जीटी करनाल रोड अलीपुर, आरडी, टिवोली ग्रैंड के पास, बुद्धपुर, नई दिल्ली,110036
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
मंदिर खुलने का समय
श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर हफ्ते के सातो दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है .
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
आस-पास घुमने वाली जगह
श्री खाटू श्याम धाम दिल्ली मंदिर के आस-पास घूमने वाली जगह है अलीपुर सिटी फॉरेस्ट , बड़ा शिव मंदिर, दयाल बाजार ,बूढ़े बाबा मंदिर ,बाल गृह परिसर
| खाटू श्याम दिल्ली धाम तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
आप श्री खाटू श्याम दिल्ली मंदिर इस प्रकार पहुंच सकते है .
खाटू श्याम दिल्ली धाम निकटतम मेट्रो स्टेशन जहांगीरपुरी है जहाँ से आप बस, ऑटो रिक्शा या कैब द्वारा मंदिर तक पहुँच सकते है . खाटू श्याम दिल्ली धाम बस रूट DTC की बस से भी आप श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम पहुंच सकते है।


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद