3 मार्च को होने वाली जन विश्वास रैली की तैयारी को लेकर सीतामढ़ी राजद ने बैठक की.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढी:- राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिनांक 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में प्रस्तावित " जन विश्वास रैली "की तैयारी हेतु सीतामढ़ी राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा के अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक हुई। जिसका संचालन प्रधान महासचिव पूर्व सभापति नगर परिषद मो जलालुद्दीन खा ने की उपस्थिति नेताओं ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी और पूर्व के सभी रैलियां को पीछे छोड़ देगा। बिहार की जनता युवा नेता तेजस्वी जी के साथ है। जिला अध्यक्ष ने कहा की तैयारी के लिए सभी प्रखंडों में तैयारी समिति बनाई गई है। डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकेगा ।सीतामढ़ी की भागीदारी ऐतिहासिक होगी । यह रैली 17 साल बनाम 17 महीने होगा ।
ये भी पढ़े - बिहटा में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग दिखा अफरा तफरी का माहौल।
रैली में किसान, मजदूर, युवा, महिला सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो । इसके लिए प्रखंडों में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। बैठक में उपस्थित बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव जी,शैलेंद्र कुमार उर्फ कबबू खीरहर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मो शफीक खा, प्रदेश महासचिव बृजमोहन मंडल जी, प्रदेश सचिव उमर सैफुल्लाह जी ,युवा राजद अध्यक्ष रोशन कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा हरिओम शरण नारायण ,प्रदेश सचिव युवा जवाहर यादव, धर्मेंद्र यादव, पूर्व प्रधान महासचिव लालू प्रसाद यादव, युवा जिला प्रधान महासचिव आफताब आलम, राजकिशोर सिंह ,पप्पू जी, नागेंद्र राय ,राम कैलाश शाह, लक्ष्मी राय , रास नारायण यादव, श्याम बाबू राय, अजय यादव उर्फ छोटू, रामनरेश यादव, रविंद्र कुमार सिंह ,हुकुमदेव नारायण यादव, सजीत कुमार उर्फ छोटू, मो शौकत अली, बबलू यादव, अजय कुमार ,गौतम, संजय पासवान ,धनंजय यादव, कृष्ण मोहन यादव ,मो जाकिर हुसैन, डॉ सुरेंद्र महतो, अहिराज शैलेंद्र भूषण, डॉ मंसूर आलम, अनूठा लाल पंडित, इंदल राय, सज्जन सहनी, जब्बार अंसारी, राम प्रकाश राय, प्रो मृत्युंजय कुमार ,डॉ ललन कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार, खुर्शीद आलम, सैकड़ो की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद