Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    डॉक्टर्स डे पर बिहटा में सम्मान समारोह: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में समर्पित चिकित्सकों को मिला गौरव

    डॉक्टर्स डे पर बिहटा में सम्मान समारोह: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में समर्पित चिकित्सकों को मिला गौरव



    ✍️ We News 24 डेस्क | रिपोर्ट: कलीम 

    📍स्थान: बिहटा, पटना | 🗓️ तारीख: 01 जुलाई 2025


    बिहटा (पटना) — "त्याग, तप और सेवा" की मिसाल बने चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिहटा में एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस आयोजन में चिकित्सकों को उनकी समर्पित सेवा और मानवीय दायित्वों के लिए कृतज्ञता के साथ सम्मानित किया गया।


    कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं।


    ये भी पढ़े-"सिमडेगा नगर परिषद ने किया गरीबों से 'दुकान आवंटन' के नाम पर खेल ,वसूले 21-21 हजार, लॉटरी रद्द, पैसा फंसा



    🩺 “डॉक्टर एक पेशा नहीं, एक तपस्या है” – निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह

    कॉलेज के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने भावुक शब्दों में डॉक्टरों के समर्पण को सलाम करते हुए कहा:


    “डॉक्टरों के त्याग और अटल संकल्प की कोई तुलना नहीं हो सकती। वे अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। डॉक्टर डे सिर्फ उत्सव नहीं, स्वास्थ्य और मानवता के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।”


    🧬 नैतिक मूल्यों और सेवा का संदेश

    समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण, संयुक्त निदेशक प्रो. डॉ. अरविंद प्रसाद, डॉ. रामजी प्रसाद, चिकित्सा निदेशक प्रो. डॉ. रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। सभी ने डॉक्टरी पेशे के मूल में छिपी मानवता और दया के भाव को रेखांकित किया।


    “हर मरीज में हमें एक जीवन, एक उम्मीद और सेवा का अवसर देखना चाहिए।” – प्रो. डॉ. रंजीत कुमार सिंह


    ये भी पढ़े-AAP का BJP पर तीखा हमला: दिल्ली में बीजेपी सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रही है – सौरभ भारद्वाज


    👨‍⚕️ सभी विभागों की गरिमामयी उपस्थिति

    इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित थे:

    🔹 प्रो. डॉ. उदय नारायण सिंह – चिकित्सा अधीक्षक

    🔹 प्रो. डॉ. हरिहर दीक्षित – डीन

    🔹 डॉ. स्वर्णिमा सिंह – समन्वयक

    🔹 प्रो. डॉ. मुकेश कुमार – विभागाध्यक्ष

    सहित सभी विभागों के प्रोफेसर, डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।


    ❤️ We News 24 की ओर से सलाम

    We News 24 पूरे देश के उन "नए युग के योद्धाओं" को नमन करता है जो सिर्फ इलाज नहीं करते, ज़िंदगियों को दोबारा जीना सिखाते हैं। डॉक्टर्स डे की यही असली भावना है—एक धन्यवाद, जो पूरे साल चलना चाहिए। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728