Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    🏥 नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में सीआरईसी की 14वीं बैठक संपन्न, नैतिकता और जनहित पर रहा ज़ोर

     

    🏥 नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में सीआरईसी की 14वीं बैठक संपन्न, नैतिकता और जनहित पर रहा ज़ोर


    ✍️ रिपोर्ट: कलीम, बिहटा | संपादन: We News 24 Team

    बिहटा (पटना), रविवार —
    बिहटा के अमहारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार को सीआरईसी (क्लिनिकल रिसर्च एथिक्स कमेटी) की 14वीं बैठक संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

    बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में संचालित होने वाले चिकित्सकीय अनुसंधानों की नैतिक समीक्षा करना था, ताकि वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस (GCP) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों।


    ये भी पढ़े-🌐युनुस ने एक ही साल में शेख हसीना के 15 सालो के मेहनत पर पानी फेरा ,बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर संकट ?


    🧪 अनुसंधान प्रस्तावों की समीक्षा

    इस बैठक में संस्थान के विभिन्न विभागों से आए पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च सिनॉप्सिस की नैतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक समीक्षा की गई।
    विशेषज्ञों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रस्तावित अनुसंधान जनहित में हों, और नैतिक मानदंडों, प्रतिभागियों की सुरक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन किया जाए।



    ये भी पढ़े-💥 दिल्ली में केजरीवाल सरकारों पर जांचों की बौछार: एक-एक कर खुल रहे कथित घोटालों के पन्ने


    👩‍⚕️ बैठक में सम्मिलित विशेषज्ञ

    बैठक में चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, विधिक क्षेत्र और आम नागरिकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। प्रमुख प्रतिभागियों में शामिल थे:

    1. डॉ. स्वर्णिमा सिंह (सदस्य सचिव)
    2. डॉ. रंजीत गुहा, डॉ. हरिहर दीक्षित, डॉ. अरविंद प्रसाद, डॉ. अयन बनर्जी
    3. डॉ. उदय कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अविनाश कुमार सहाय, डॉ. विनीता सहाय
    4. माया सिंह (सामाजिक वैज्ञानिक), प्रभात रंजन (कानूनी विशेषज्ञ), अधिवक्ता मनीष कुमार, अमृता कुमारी (सामान्य नागरिक प्रतिनिधि)


     

    बैठक में सभी प्रस्तावों पर गहन चर्चा करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया गया कि अनुसंधान कार्यों में नैतिक पारदर्शिता, वैज्ञानिक औचित्य और सामाजिक जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728