सीतामढ़ी में जन सुराज पार्टी की चुनावी तैयारी तेज़, हर रविवार होगी बैठक – गोपाल झा
📝We News 24 :डिजिटल डेस्क » प्रकाशित: 18 सितंबर 2025, 06 :38 PM IST
रिपोर्ट :-पवन साह ,सीतामढ़ी
सीतामढ़ी :- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जन सुराज पार्टी ने तिरहुत प्रमंडल में अपनी चुनावी तैयारियों को गति दे दी है। रविवार को सीतामढ़ी शहर के एक होटल में रीगा, बथनाहा, परिहार और सुरसंड विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं जिम्मेदार सहयोगियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के सह-संयोजक, चुनाव अभियान समिति, तिरहुत प्रमंडल गोपाल झा ने की।
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
प्रत्येक विधानसभा में समूह रूप से यात्रा निकाली जाएगी।
प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
बूथ समिति का गठन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि चुनावी आधार मजबूत हो।
वरिष्ठ पदाधिकारी ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।
कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे संवाद और मुलाकात के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सर्वसम्मति से तय हुआ कि हर रविवार नियमित बैठक की जाएगी।
ये भी पढ़े-बिहटा में होंडा शाइन 100 डीएक्स और सीबी हॉर्नेट 125 का शानदार लॉन्च
गोपाल झा ने बैठक में कहा कि –
“चुनाव केवल सत्ता हासिल करने का साधन नहीं, बल्कि संगठन को जनता की नब्ज से जोड़ने का अवसर है। जन सुराज पार्टी गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचेगी और जनता की समस्याओं को उठाएगी।”
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में पूरी ताकत से उतरने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद