सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा: सीतामढ़ी से 16 सदस्यीय टोली ने प्रस्थान किया, जानकी मंदिर से शुरू हुआ संकल्प
We News 24 :डिजिटल डेस्क » संवाददाता,पवन साह
सीतामढ़ी, 12 नवंबर 2025, शाम 5:21 बजे IST :- श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के लिए आज सीतामढ़ी धाम से 16 सदस्यीय टोली ने प्रस्थान किया। समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार 'बबलू' के नेतृत्व में यह टोली श्री बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संकल्प को साकार करने के लिए रवाना हुई। पंडित जी ने 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक सनातन धर्म की एकता को मजबूत करने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया है, जिसमें सीतामढ़ी की यह टोली भी शामिल होगी।
टोली ने सीतामढ़ी के पवित्र जानकी मंदिर से पूजा-पाठ और नगर भ्रमण के बाद श्री राज राजेश्वर मंदिर, राजोपट्टी में पूजा-आरती की। इसके पश्चात् उन्होंने होडल मंडी की ओर प्रस्थान किया। इस अवसर पर टोली को विदा करने के लिए नीरज कुमार गोयनका (पूर्व मेयर प्रत्यासी, नगर निगम सीतामढ़ी), विशाल कुमार, राजु कुमार, नीरा गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा, सोनु पोद्दार, अंकित कुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े-बालाघाट में सनसनीखेज हत्या: युवक ने दिनदहाड़े युवती का गला रेत दिया, भीड़ मूकदर्शक बनी रही।
प्रस्थान करने वाली टोली में विशाल कुमार बिट्टु, पारस सिंह, अनिल राज, आशीष व्याहुत, गौतम कुमार गुप्ता, डॉ. प्रतिमा आनंद, अनील पिंटू, रतनेश कुमार, धीरज जायसवाल, सूरज कुमार, सोहन प्रसाद, सोनु कुमार, आशीष कुमार व्याहुत और अमरेन्द्र प्रसाद जैसे समर्पित सदस्य शामिल हैं। यह टोली सनातन धर्म की एकता और मर्यादा को बनाए रखने के संदेश को लेकर आगे बढ़ रही है।
यह पदयात्रा न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक है, बल्कि सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दर्शाती है। यात्रा के सफल संचालन और समिति के प्रयासों की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
जय सनातन, जय जानकी!
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद