अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर पर दो लोगों की मौत का केस: गैर-इरादतन हत्या का आरोप, अवैध प्रवासी बताकर ICE ने जारी किया डिटेनर
We News 24 :डिजिटल डेस्क » एजेंसी रिपोर्ट
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 3 दिसंबर। अमेरिका के ओरेगन राज्य में एक भयानक सड़क हादसे ने दो युवकों की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, भारतीय मूल का 32 साल का ट्रक ड्राइवर राजिंदर कुमार राजमार्ग पर अपना ट्रक बीच सड़क में खड़ा कर दिया था। अंधेरे में तेज रफ्तार से आ रही एक कार सीधे उससे जा टकराई। कार में सवार 25 साल के विलियम मिका कार्टर और 24 साल की जेनिफर लिन लोवर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा 24 नवंबर की रात डेशूट्स काउंटी में हुआ। स्थानीय पुलिस ने बताया कि राजिंदर कुमार का ट्रक बिना लाइट जलाए और बिना किसी चेतावनी के हाईवे को पूरी तरह ब्लॉक कर रहा था। दोनों तरफ की लेन बंद हो गई थीं। इसी बीच कार्टर की कार तेज स्पीड में आई और सीधा ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने राजिंदर कुमार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उन पर दो मामलों में गैर-इरादतन हत्या (मैन्सलॉटर) और लापरवाही से लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल वो डेशूट्स काउंटी जेल में बंद हैं।
सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने खुलासा किया कि राजिंदर कुमार अवैध रूप से अमेरिका में घुसे हुए हैं। विभाग के अनुसार, वो 28 नवंबर 2022 को एरिज़ोना के ल्यूकविल बॉर्डर के पास से गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे। अब इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उनके खिलाफ डिटेनर जारी कर दिया है। मतलब, अगर कोर्ट से जमानत भी मिल जाए तो वो सीधे ICE की कस्टडी में जाएंगे और डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े-नौबतपुर में शादी-तिलक नहीं, रणक्षेत्र बना: स्टेज पर हर्ष फायरिंग, कानून की खुली धज्जियाँ
ओरेगन पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हादसे में एक खरोंच तक नहीं आई, जबकि कार में सवार दोनों युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
केस अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन भारतीय मूल के इस शख्स की गैर-कानूनी एंट्री और दो लोगों की मौत का मामला अमेरिका में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। देखना यह है कि कोर्ट में यह केस किस करवट बैठता है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद