Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    नौबतपुर में शादी-तिलक नहीं, रणक्षेत्र बना: स्टेज पर हर्ष फायरिंग, कानून की खुली धज्जियाँ

    नौबतपुर में शादी-तिलक नहीं, रणक्षेत्र बना: स्टेज पर हर्ष फायरिंग, कानून की खुली धज्जियाँ


    We News 24 :डिजिटल डेस्क » संवाददाता कलीम

    पटना:- जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम चरण छतनी गांव में तिलक समारोह में डांस प्रोग्राम के दौरान मंच पर अंधाधुंध फायरिंग करने का वीडियो काफी तेजी से इलाके में वायरल हो रहा है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन को भी हरकत में ला दिया है। वीडियो में युवक को खुलेआम स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के सामने हथियार से फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। 


    बार बालाओं के ठुमके पर सरेआम हो रही तमंचे बन्दूको से फायरिंग से उपस्थित लोग दहशत में थे। लेकिन फायरिंग कर रहे युवकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था। सभी नियम कानून को ताक पर रखते हुए इस डांस प्रोग्राम का जमकर आनंद उठाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि इसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि न्यायालय का सख्त आदेश है कि लाइसेंसी हथियार होने पर भी सार्वजनिक जगह पर हर्ष फायरिंग नहीं की जा सकती। यह कानून का उल्लंघन है। सरकार द्वारा हथियार आत्मरक्षा के लिए दिए जाते हैं, सार्वजनिक स्थानों पर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करना गैरकानूनी है। बिना लाइसेंस के हथियार से फायरिंग करना तो अपराध की श्रेणी में आता है।



    ये भी पढ़े-FDDI पटना में उमड़े 100 से ज्यादा प्रिंसिपल: “अब हमारे बच्चे भी बनेंगे ग्लोबल डिज़ाइनर और ब्रांड मैनेजर”



    बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग की यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के रामचरण छतनी गांव की है। यहां रविवार, 30 नवंबर को एक राजनीतिक पार्टी के परिवार में तिलक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में डांस का भी आयोजन हुआ, जिसके दौरान देर रात तक हर्ष फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नौबतपुर के कई ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी मौर्य होम्स द्वारा भूमि पूजन के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी, लेकिन उस मामले में भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई हुई है। 


    ये भी पढ़े-पालीगंज में बुलडोजर तूफान: DM के आदेश पर सरकारी जमीन से हटाए गए सालों पुराने अवैध कब्जे, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात


    नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो नौबतपुर थाना क्षेत्र के किस गांव का है और यह कब का है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। मामला स्पष्ट होने के बाद फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728