Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बागपत: हिंडन नदी में कार गिरने से हेड कांस्टेबल समेत दो की दर्दनाक मौत, तीन घायल

    बागपत: हिंडन नदी में कार गिरने से हेड कांस्टेबल समेत दो की दर्दनाक मौत, तीन घायल



    We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: विकास शर्मा ,वी न्यूज 24, बागपत,दिनांक: 16 दिसंबर 2025


    बागपत। भाई, बागपत में तो कल देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मेरठ से दबिश देकर लौट रही पुलिस की कार बालैनी पुल से फिसलकर सीधे हिंडन नदी में जा गिरी। इस भयानक एक्सीडेंट में हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

    ये हादसा सोमवार देर रात का है। कार में सवार पुलिस वाले और कुछ अन्य लोग मेरठ से ऑपरेशन करके वापस आ रहे थे कि बालैनी पुल पर ये अनहोनी हो गई। लोकल पुलिस बालैनी और सिंघावली अहीर थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि कार नदी में एक तरफ बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है।



    ये भी पढ़े- IIT पटना में ICADCA 2025 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का धमाकेदार आगाज, रजिस्ट्रेशन जल्दी बंद करना पड़ा


    रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सबको बाहर निकाला गया और फौरन नजदीकी नर्सिंग होम पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने राहुल और अजरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    लोग बता रहे हैं कि रात का समय था, शायद कोहरा या तेज रफ्तार की वजह से कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


    ये भी पढ़े-बिहटा के सदिसोपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से धुआं निकलने से मचा हड़कंप, 30 मिनट रुकी ट्रेन

    यार, ऐसे हादसे सुनकर दिल बैठ जाता है। पुलिस वाले तो हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात लगे रहते हैं, उनके साथ ये क्या हो गया। भगवान घायलों को जल्दी ठीक करे और दिवंगत आत्माओं को शांति दे।


    ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा दोस्तों? कमेंट में जरूर बताओ!

    आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो पब्लिक हित  से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900

    वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!

    वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728