Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहटा के सदिसोपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से धुआं निकलने से मचा हड़कंप, 30 मिनट रुकी ट्रेन

    बिहटा के सदिसोपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से धुआं निकलने से मचा हड़कंप, 30 मिनट रुकी ट्रेन


     रिपोर्ट: कलीम ,बिहटा वी न्यूज 24, पटना,दिनांक: 16 दिसंबर 2025

    पटना। भाइयों और बहनों, पटना के पास बिहटा इलाके में सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर तो आज बड़ा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राजगीर से नई दिल्ली जा रही 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल कोच से अचानक धुआं निकलने लगा, लोग तो समझे आग लग गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, सब बाहर भागने लगे।


    ये घटना सोमवार की है, दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी कि जनरल डिब्बे से धुआं बाहर आने लगा। आसपास के डिब्बों वाले भी डर के मारे प्लेटफॉर्म पर उतर आए। जो डिब्बे में थे, वो तो भागते-भागते बाहर निकले। लोग बता रहे हैं कि धुआं इतना घना था कि लगा पूरा कोच जल रहा है। करीब आधे घंटे तक ट्रेन पटरी पर ही खड़ी रही, कोई आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर रहा था।


    ये भी पढ़े-बिहटा में तेज़ रफ्तार जेसीबी का कहर: बाइक सवार पत्नी को कुचला, मौके पर मौत; पति बाल-बाल बचा


    रेलवे पुलिस और स्टेशन पर मौजूद लोकल लोग जुट गए, सब मिलकर धुएं पर काबू पाने की कोशिश की। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और धुआं कंट्रोल हो गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

    रेलवे वाले कह रहे हैं कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ये हुआ, कोई बड़ी आग-वाग नहीं थी। धुआं काबू में आते ही ट्रेन आरा की तरफ रवाना हो गई। लेकिन यार, ऐसे में यात्रियों का डरना तो बनता है ना, ट्रेन में सफर करते वक्त कोई रिस्क कौन लेना चाहेगा?


    ये भी पढ़े-दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: प्रभावी और लागू होने वाले आदेश देंगे, 17 दिसंबर को सुनवाई


    भाइयों, रेलवे को ऐसे टेक्निकल इश्यू जल्दी ठीक करने चाहिए, वरना हर बार ऐसा हड़कंप मचेगा।

    ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा ? कमेंट में जरूर बताओ!

    आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो देशहित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900

    वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728