IIT पटना में ICADCA 2025 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का धमाकेदार आगाज, रजिस्ट्रेशन जल्दी बंद करना पड़ा
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: कलीम ,बिहटा वी न्यूज 24, पटना,दिनांक: 16 दिसंबर 2025
पटना। दोस्तों, IIT पटना के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट ने तो कमाल कर दिया। डिफरेंशियल इक्वेशंस, कंप्यूटेशनल और AI ड्रिवन अप्रोचेज पर फोकस वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ICADCA 2025 का उद्घाटन 15 दिसंबर को हुआ और रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त मिला कि आयोजकों को खुशी के मारे रजिस्ट्रेशन पहले ही बंद करना पड़ा।
ये कॉन्फ्रेंस प्योर मैथमेटिक्स, एप्लाइड मैथ्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के लेटेस्ट एडवांसमेंट्स पर चर्चा कर रही है। कन्वीनर हैं IIT पटना के मैथ्स डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रतिभामय दास, जिन्होंने अकेले दम पर पूरे इवेंट को संभाला। उनकी मेहनत और दोस्ताना अंदाज से सभी पार्टिसिपेंट्स इतने खुश हैं कि युवा रिसर्चर्स के बीच ये कॉन्फ्रेंस खूब पॉपुलर हो गई।
देश-विदेश से बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स आए हैं। अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से प्रो. अग्निद बनर्जी, IIT मद्रास से प्रो. एस. सुंदर (जो NIT मिजोरम के डायरेक्टर भी हैं), IISc बैंगलोर के मैथ्स हेड प्रो. ए. के. नंदकुमारन, DIAT पुणे से प्रो. मूर्ति, NIT पटना से डॉ. एस. गौरीशंकर समेत कई नामी स्पीकर्स। पार्टिसिपेंट्स तो IISc बैंगलोर, IIT मद्रास, IIT गुवाहाटी, IIT BHU, IIT(ISM) धनबाद, NIT कालीकट, NIT पुडुचेरी, NIT राउरकेला, BITS और तमाम सेंट्रल-प्रीवेट यूनिवर्सिटी से जुटे हैं।
ये भी पढ़े-बिहटा में तेज़ रफ्तार जेसीबी का कहर: बाइक सवार पत्नी को कुचला, मौके पर मौत; पति बाल-बाल बचा
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 नवंबर थी, लेकिन इतने अनुरोध आए कि 26 नवंबर को ही बंद कर दिया गया। ये बताता है कि पूरे भारत में ये कॉन्फ्रेंस कितनी हिट रही। सभी गेस्ट्स और पार्टिसिपेंट्स डॉ. प्रतिभामय दास की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने सबको इतना कंफर्टेबल फील कराया।
भाई लोग, ऐसे इवेंट्स से हमारे युवा वैज्ञानिकों को कितना फायदा होता है, AI और मैथ्स का कॉम्बिनेशन तो फ्यूचर है ना!
खबर पढ़कर आपको कैसा लगा ? कमेंट में जरूर बताओ!
आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो देशहित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900
वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा! वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद