गोवा के बाद भुवनेश्वर के में होटल में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियाँ मौके पर जुटीं
We News 24 : डिजिटल डेस्क »वी न्यूज़ 24, भुवनेश्वर
रिपोर्ट - राकेश महापात्र
भुवनेश्वर। राजधानी के व्यस्त इलाके पालासुनी में आज दोपहर करीब 2:45 बजे एक मल्टी-स्टार होटल में अचानक ज़ोरदार आग लग गई। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पहले ऊपरी मंजिल से धुआँ निकलता दिखा, फिर देखते-ही-देखते पूरी बिल्डिंग में लपटें फैल गईं।
“भाई साहब, ऐसा लगा जैसे कोई बॉम्ब फट गया हो... पूरा इलाका धुएँ से भर गया, गाड़ी खड़ी करना भी मुश्किल हो गया था,” पास में सब्जी बेचने वाले संतोष दास ने वी न्यूज़ 24 को बताया।
लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। अभी तक 5 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँच चुकी हैं और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। रसूलगढ़ और चंद्रशेखरपुर फायर स्टेशन की गाड़ियाँ भी रवाना हो चुकी हैं।
ये भी पढ़े-“अब गांव के लाल भी खेलेंगे बड़ा मैच!” – बिहटा के पेनाठी में राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का शिलान्यास, MLC रविंद्र सिंह ने खुद फावड़ा चलाया
होटल के अंदर कितने लोग थे, अभी साफ नहीं हो पाया है। कुछ लोग बाहर निकलते हुए दिखे, लेकिन अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि होटल में आज किसी बड़े प्रोग्राम की तैयारी चल रही थी, शायद शादी-पार्टी का बुकिंग था। किचन की तरफ से आग शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। जैसे ही कोई नई जानकारी मिलेगी, वी न्यूज़ 24 सबसे पहले आपको बताएगा।
ताज़ा अपडेट के लिए बने रहिए वी न्यूज़ 24 के साथ।अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद