Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    “अब गांव के लाल भी खेलेंगे बड़ा मैच!” – बिहटा के पेनाठी में राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का शिलान्यास, MLC रविंद्र सिंह ने खुद फावड़ा चलाया

    “अब गांव के लाल भी खेलेंगे बड़ा मैच!” – बिहटा के पेनाठी में राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का शिलान्यास, MLC रविंद्र सिंह ने खुद फावड़ा चलाया


    वी न्यूज 24 | बिहटा एक्सक्लूसिव

    We News 24 : डिजिटल डेस्क »पटना/बिहटा, 11 दिसंबर 2025

    रिपोर्ट: कलीम , वी न्यूज 24,बिहटा 

    अरे भईया, आज सुबह-सुबह बिहटा के पुरुषोत्तमपुर पेनाठी गांव में तो जैसे त्योहार सा माहौल था! जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य रविंद्र कुमार सिंह खुद पहुंचे और डॉ. राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का विधिवत शिलान्यास कर दिया। फावड़ा चलाया, नारियल फो फोड़ा, फीता काटा – सब कुछ अपने हाथ से!


    शिलान्यास के बाद मंच पर बोलते हुए रविंद्र भैया ने सीधा-सीधा कहा,
    “नीतीश भैया ने बिहार को जो रफ्तार दी है ना, अब गांव-गांव के बच्चे भी स्टेट-नेशनल खेलेंगे। ये खेल क्लब भवन बनेगा तो हमारे लइका लोग क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, सब खेलेंगे। जो अच्छा खेलेगा, उसको सीधा स्टेट लेवल भेजेंगे, खर्चा सरकार उठाएगी। पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी चमकेगा!”


    ये भी पढ़े-बिहटा में धूम-धाम से शुरू हुआ 14वां इंटर-IIT टेक मीट: राज्यपाल साहब बोले – “बिहार का सीना चौड़ा हो गया !”


    पंचायत मुखिया विनय कुमार विभूति और समाजसेवी मोहम्मद नसीमुद्दीन ने भी माइक थामा और बोले, “ये भवन बन गया तो हमारे गांव के बच्चे शाम को मोबाइल छोड़कर मैदान पर आएंगे।”

    लेकिन सबसे जोरदार नारा तब लगा जब गांव वालों ने एक स्वर में चिल्लाए –
    “बिहटा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है… उसका नाम रखो स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक साहब के नाम पर!”
    पूरे पंडाल में तालियां बज गई। रविंद्र सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, “आपकी बात ऊपर तक पहुंचा देंगे।”




    मौके पर जदयू के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, दर्जनों गांव के लोग और ढोल-नगाड़ के साथ बच्चे-बूढ़े सब जुटे थे। कोई सेल्फी ले रहा था, कोई चाय-पकौड़ी खा रहा था। माहौल ऐसा कि लग रहा था नीतीश भैया खुद आ गए हों!

    तो भईया, अब पेनाठी गांव के लइका लोग का सपना पूरा होने वाला है – अपना पक्का खेल क्लब भवन!
    वी न्यूज 24 सबसे पहले आपके गांव तक खबर पहुंचाता रहेगा।
    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728