“अब गांव के लाल भी खेलेंगे बड़ा मैच!” – बिहटा के पेनाठी में राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का शिलान्यास, MLC रविंद्र सिंह ने खुद फावड़ा चलाया
वी न्यूज 24 | बिहटा एक्सक्लूसिव
We News 24 : डिजिटल डेस्क »पटना/बिहटा, 11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट: कलीम , वी न्यूज 24,बिहटा
अरे भईया, आज सुबह-सुबह बिहटा के पुरुषोत्तमपुर पेनाठी गांव में तो जैसे त्योहार सा माहौल था! जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य रविंद्र कुमार सिंह खुद पहुंचे और डॉ. राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का विधिवत शिलान्यास कर दिया। फावड़ा चलाया, नारियल फो फोड़ा, फीता काटा – सब कुछ अपने हाथ से!
ये भी पढ़े-बिहटा में धूम-धाम से शुरू हुआ 14वां इंटर-IIT टेक मीट: राज्यपाल साहब बोले – “बिहार का सीना चौड़ा हो गया !”
पंचायत मुखिया विनय कुमार विभूति और समाजसेवी मोहम्मद नसीमुद्दीन ने भी माइक थामा और बोले, “ये भवन बन गया तो हमारे गांव के बच्चे शाम को मोबाइल छोड़कर मैदान पर आएंगे।”
मौके पर जदयू के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, दर्जनों गांव के लोग और ढोल-नगाड़ के साथ बच्चे-बूढ़े सब जुटे थे। कोई सेल्फी ले रहा था, कोई चाय-पकौड़ी खा रहा था। माहौल ऐसा कि लग रहा था नीतीश भैया खुद आ गए हों!
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद