Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    संभल में उपद्रवियों की ईंटों से बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन, मुस्लिम बच्ची इनाया ने काटा फीता

    संभल में उपद्रवियों की ईंटों से बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन, मुस्लिम बच्ची इनाया ने काटा फीता


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज़ 24, संभल (उत्तर प्रदेश)

    रिपोर्ट - अजय सिंह तोमर (संभल ब्यूरो)

    संभल। “जो पत्थर पुलिस पर फेंके थे, उसी से अब चौकी खड़ी कर दी... ये मैसेज साफ है भाई!” यह बात कहते हुए दीपा सराय के रहने वाले बूढ़े हाजी अब्दुल कह रहे थे।

    आज यानी शुक्रवार को संभल के सबसे हॉट-स्पॉट माने जाने वाले मुहल्ला दीपा सराय में नई बनी पक्की पुलिस चौकी का उद्घाटन हो गया। खास बात ये कि चौकी की दीवारें ठीक उसी ईंट-पत्थर से उठाई गई हैं, जो 24 नवंबर 2024 को हुई भयानक हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस वालों पर बरसाए थे।



    ये भी पढ़े-गोवा के बाद भुवनेश्वर के में होटल में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियाँ मौके पर जुटीं



    “अरे भइया, ईंटें तो वही हैं जिन पर खून के छींटे लगे थे... अब उसी से चौकी बन गई, बड़ा जबरदस्त जवाब दिया प्रशासन ने,” स्थानीय दुकानदार मोहम्मद शकील ने चाय की चुस्की लेते हुए वी न्यूज़ 24 को बताया।

    उद्घाट  SP कृष्ण कुमार बिश्नोई और CO कुलदीप कुमार ने वैदिक मंत्रों के बीच हवन किया, आहुति डाली। फिर छोटी-सी प्यारी बच्ची इनाया ने लाल फीता काटकर चौकी को जनता को सौंप दिया। वही इनाया, जिसने कुछ महीने पहले इसी चौकी की नींव भी रखी थी। इससे पहले हिंदूपुरा खेड़ा और रिठाली चौकी भी इसी बच्ची के हाथों खुली थीं।

    लोग बता रहे हैं कि दीपा सराय में सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान है, अंतरराष्ट्रीय शूटर शारिक साठा का घर भी यहीं है। पिछले सालों में कई लड़के यहाँ से पकड़े गए जो गलत कामों में लिप्त थे। इसलिए ये इलाका हमेशा पुलिस और IB की नजर में रहता है।


    ये भी पढ़े-“अब गांव के लाल भी खेलेंगे बड़ा मैच!” – बिहटा के पेनाठी में राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का शिलान्यास, MLC रविंद्र सिंह ने खुद फावड़ा चलाया


    SP साहब ने कहा, “अब यहाँ चौकी पक्की हो गई है, 2 मिनट में पुलिस पहुँचेगी। कोई गुस्ताखी करने की हिम्मत नहीं करेगा।”

    चौकी में ऑफिस, दो कमरे, बाथरूम सब बन गया है। बाहर लगी नेमप्लेट पर लिखा है - “दीपा सराय पुलिस चौकी”।

    मौके पर मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाईं और कहा, “बहुत अच्छा काम किया, अब रात को भी चैन की नींद आएगी।”

    वी न्यूज़ 24 लगातार इस खबर पर नजर बनाए हुए है। कोई नई अपडेट आई तो सबसे पहले आपको बताएँगे।

    बने रहिए वी न्यूज़ 24 के साथ... क्योंकि खबर वही जो सच हो!

    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728