Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    नितीश सरकार देंगे 1 करोड़ नौजवानों को रोजगार!-,नीतीश का मास्टर प्लान लॉन्च

    नितीश सरकार देंगे 1 करोड़ नौजवानों को रोजगार!-,नीतीश का मास्टर प्लान लॉन्च



    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | पटना | 5 दिसंबर 2025


    पटना: भाई साहब, बिहार में अब रोजगार का हब बनने वाला है! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में बड़ा धमाका कर दिया – अगले 5 साल में पूरे 1 करोड़ नौजवानों को नौकरी-रोजगार देने का टारगेट फिक्स! बोले, “बस सरकारी नौकरी ही नहीं, खुद का बिजनेस भी खड़ा करो, हम पूरा सपोर्ट देंगे।”


    इसके लिए सरकार ने तीन बिल्कुल नए विभाग बना दिए हैं:

    युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग

    उच्च शिक्षा विभाग

    नागर विमानन विभाग



    ये भी पढ़े-CJI सूर्यकांत ने लगाई लताड़!: मंदिर का चढ़ावा भगवान का है, कोऑपरेटिव बैंक बचाने के लिए नहीं



    साथ ही दो और बड़े ऐलान:

    हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने के लिए अलग MSME डायरेक्टोरेट

    बिहार मार्केटिंग प्रोमोशन कॉर्पोरेशन – यानी गांव का माल सीधे बाजार तक पहुंचेगा!


    क्या-क्या फायदा होगा, एकदम देसी भाषा में समझ लो:

    कौशल विभाग वाले अब हर साल लाखों लड़के-लड़कियों को फ्री ट्रेनिंग देंगे। प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन से लेकर ड्रोन चलाना तक सिखाएंगे। खुद का स्टार्टअप खोलना है तो लोन भी आसान मिलेगा।

    उच्च शिक्षा विभाग बनेगा तो यूनिवर्सिटी में बस डिग्री बांटने का खेल बंद। अब रिसर्च, इनोवेशन, टेक्निकल कोर्स पर जोर। बोले तो नौकरी वाली पढ़ाई!


    ये भी पढ़े- मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात,2 करोड़ के बीमा के लालच में बाप ने बेटे को मरवा डाला!


    नागर विमानन विभाग से पटना, भागलपुर, दरभंगा के बाद अब पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गया सबमें नए एयरपोर्ट बनेंगे। पायलट, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी – हजारों नौकरियां सीधे निकलेंगी।

    MSME का अलग डायरेक्टोरेट बनेगा तो हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खुलेगा। मुहल्ले का लड़का अगर अगरबत्ती, पापड़, अचार बनाना सीखेगा तो उसका माल दिल्ली-मुंबई तक पहुंचेगा।

    मार्केटिंग कॉर्पोरेशन बनेगा तो मखाना, लीची, सत्तू, मधुबनी पेंटिंग – सबकी ब्रांडिंग होगी। किसान-कारीगर को सही दाम मिलेगा, बीच के बिचौलिए भागेंगे।


    ये भी पढ़े- RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर दी, अब होम लोन-कार लोन के EMI सस्ते हो जाएंगे – आम आदमी की जेब खुश!


    नीतीश जी ने कहा, “हमारा लड़का-लड़की अब बिहार में ही रहेगा, कमाएगा, बसाएगा। पलायन रोकना है तो रोजगार यहीं देना होगा।”

    विपक्ष वाले अभी तक बोल रहे थे “कहां हैं नौकरियां?”, अब सरकार ने पूरा रोडमैप रख दिया। अब देखिए 2030 तक बिहार का नौजवान यूपी-दिल्ली नहीं, अपने गांव-शहर में ही चमकेगा!

    रिपोर्ट: रंजन कुमार,संवाददाता, वी न्यूज 24, पटना 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728