बिहटा में लापता युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, खेत में मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️ रिपोर्ट: कलीम | वी न्यूज 24 | पटना,बिहटा
पटना जिले के बिहटा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आईआईटी अम्हारा थाना क्षेत्र के मोलाहिमपुर गांव के बधार से एक लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय विष्णु साव के रूप में हुई है, जो यमुनापुर गांव (आईआईटी अम्हारा थाना क्षेत्र) का रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार विष्णु साव बीते कुछ दिनों से लापता था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी।
ये भी पढ़े-एनआईटी पटना में खिलाड़ियों को डोपिंग के खिलाफ किया गया जागरूक, विशेषज्ञों ने बताए साफ खेल के गुर
ग्रामीणों ने बताया कि “भाई, सुबह खेत की तरफ गए लोगों को बदबू महसूस हुई, तब जाकर शव पर नजर पड़ी।”
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आईआईटी अम्हारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। शव की हालत देखकर मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शव मिलने की खबर सुनते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार वालों का कहना है कि विष्णु साव का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, ऐसे में उसकी मौत कई सवाल खड़े कर रही है।
एफएसएल टीम को दी गई सूचना
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पटना से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी सूचना दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि युवक आखिर खेत तक कैसे पहुंचा।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “भाई, दिनदहाड़े ऐसे शव मिलना इलाके की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।”
ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा यार? कमेंट में जरूर बताए!
आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो देशहित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करे – 9599389900
वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगे!
वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद