Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    दिल्ली की हवा फिर जहरीली! AQI 401 पहुंचा, GRAP-3 तुरंत लागू, अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल!

    दिल्ली की हवा फिर जहरीली! AQI 401 पहुंचा, GRAP-3 तुरंत लागू, अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल!


    We News 24 : डिजिटल डेस्क »वी न्यूज 24, नई दिल्ली | 13 दिसंबर 2025 | रिपोर्ट: निखिल दहिया

    यारो, दिल्ली फिर से गैस चैंबर बन गई है! आज सुबह 10 बजे पूरा दिल्ली का एवरेज AQI 401 पहुंच गया, यानी सीधा “गंभीर” कैटेगरी में। आनंद विहार में तो 435, नोएडा सेक्टर-125 में 448 तक चला गया। सांस लेना भी दूभर हो रहा है।

    इसी को देखते हुए CAQM ने आपात बैठक बुलाई और फटाफट GRAP-3 लागू कर दिया। अब ये-ये चीजें बंद हो गईं:


    सारे कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन का काम ठप

    BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियां सड़क पर दिखीं तो सीधा चालान

    स्टोन क्रशर, माइनिंग सब बंद

    डीजल जनरेटर (इमरजेंसी को छोड़कर) बंद



    ये भी पढ़े-बिहटा में मेडिकल स्टूडेंट्स-डॉक्टर्स को मिला हाई-टेक ट्रेनिंग का मौका, कैंसर डायग्नोसिस से लेकर डिजिटल PCR तक सब सीखा!



    ट्रकों से सीमेंट, बालू, मलबा ढोना बैन

    दिल्ली में बाहर के डीजल बसें नहीं आएंगी

    क्लास 5 तक के स्कूल बंद, बच्चे ऑनलाइन पढ़ेंगे

    ऑफिस वालों से बोला गया – जितना हो सके वर्क फ्रॉम होम करो

    डॉक्टर लोग चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे हैं – “बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा वालों को बिलकुल बाहर मत निकालो। N-95 मास्क ही लगाओ, वो भी जरूरी हो तभी निकलो।”


    ये भी पढ़े-पटना में दोस्ती हुई कलंकित: लड़की के चक्कर में दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला


    एयरपोर्ट पर भी धुंध का कहर है। IGI ने लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर दिया है। अभी तक फ्लाइट्स नॉर्मल चल रही हैं, लेकिन कभी भी लेट हो सकती हैं। जाने वाले यात्री भाई लोग पहले एयरलाइन से कन्फर्म करके निकलें और कम से कम 3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं।


    पिछले दो-तीन दिन से ठंड बढ़ी है और हवा रुकी हुई है, ऊपर से पराली का धुआं, गाड़ियों का धुआं सब मिलकर दिल्ली को जहर बना रहे हैं।

    अब तो बस दुआ करो कि हवा चले या बारिश हो जाए, वरना ये स्मॉग और बिगड़ेगा।

    वी न्यूज 24 की ये खबर आपको कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें!

    आपके मोहल्ले में धुंध-स्मॉग का हाल क्या है? फोटो-वीडियो भेजो व्हाट्सएप पर – 9599389900हम दिखाएंगे सबसे पहले! 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728