पटना में दोस्ती हुई कलंकित: लड़की के चक्कर में दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला
We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24, पटना | 13 दिसंबर 2025 | रिपोर्ट: विक्की सिंह
भाई, पटना में दोस्ती का नाम सुनकर अब रोंगटे खड़े हो जाते हैं। चौक थाना इलाके की कचौड़ी गली में, नारायणी कन्या विद्यालय के ठीक पास, एक 17 साल के लड़के को उसके ही दोस्तों ने इतना मारा कि जान ही ले ली। सिर्फ एक लड़की को लेकर झगड़ा!
मरने वाले लड़के का नाम अमर कुमार, रहता था मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी धनखेती में। गरीब घर का था भाई, ई-रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का पेट पालता था। अभी तो जिंदगी शुरू भी नहीं हुई थी कि खत्म हो गई।
पुलिस बता रही है – अमर के दोस्तों ने फोन करके उसे मिलने बुलाया। वहां पहुंचा तो किसी लड़की को लेकर पहले बहस हुई, फिर गाली-गलौज, और फिर देखते ही देखते हाथापाई। गुस्से में सारे दोस्त एक हो गए और अमर की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इतना मारा कि वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
ये भी पढ़े-रांची में बवाल: “ईसाई-मुस्लिम बन गए तो आदिवासी का ST का आरक्षण तुरंत छीन लो!”
बाद में दो दोस्तों को शायद थोड़ा डर लगा, वो अमर को बाइक पर लादकर NMCH अस्पताल ले गए। लेकिन वहां इलाज के दौरान अमर ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने कहा – इतनी बुरी तरह पिटाई हुई थी कि बचना मुश्किल था।
अब तक की अपडेट ये है कि पटना सिटी DSP-2 डॉ. गौरव कुमार की टीम ने तुरंत एक्शन लिया। CCTV फुटेज चेक किया तो दो लड़के अमर को बाइक पर ले जाते दिखे। उसी के आधार पर मेहंदीगंज और चौक पुलिस ने मिलकर तीन किशोरों को पकड़ लिया। बाकी दो अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस बोल रही है – “24 घंटे में धर-पकड़ कर लेंगे, कोई नहीं बचेगा।”
ये भी पढ़े-अमेरिका में ट्रंप को अपने ही घर में झटका! तीन सांसदों ने कहा – भारत पर 50% टैरिफ तुरंत हटाओ भाई
आस-पास के लोग बता रहे हैं कि इलाका शांत है, लेकिन ये वारदात ने सबको हिला दिया है। अमर का परिवार रो-रोकर बुरा हाल है। मां तो बेहोश हो गई सुनकर।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
वी न्यूज 24 की यह खबर आपको कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं भाई!
आपके मोहल्ले में भी कोई खबर हो तो फटाक से व्हाट्सएप कर दीजिए – 9599389900
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद