Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहटा में मेडिकल स्टूडेंट्स-डॉक्टर्स को मिला हाई-टेक ट्रेनिंग का मौका, कैंसर डायग्नोसिस से लेकर डिजिटल PCR तक सब सीखा!


    बिहटा में मेडिकल स्टूडेंट्स-डॉक्टर्स को मिला हाई-टेक ट्रेनिंग का मौका, कैंसर डायग्नोसिस से लेकर डिजिटल PCR तक सब सीखा!


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24, पटना (बिहटा) | 13 दिसंबर 2025 | रिपोर्ट: कलीम 

     बिहटा का नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आजकल चर्चा में है। यहां “बिहार मॉलेक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स एक्सीलेंस समिट 2025” के तहत एकदिवसीय हैंड्स-ऑन वर्कशॉप हुई, जिसमें पूरे बिहार के बड़े-बड़े अस्पतालों से डॉक्टर और PG स्टूडेंट्स पहुंचे थे।

    PMCH, NMCH, IGIMS, AIIMS पटना, ESIC, DMCH दरभंगा, Ruban Memorial, Mahavir Cancer Center – सबके लोग आए थे। सारा दिन दो पैरेलल वर्कशॉप चलीं:

    एक में डिजिटल PCR और NIPT (नॉन-इनवेसिव प्रीनेटल टेस्टिंग)

    दूसरी में इम्यूनोहिस्टोकैमिस्ट्री और ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोसिस


    ये भी पढ़े-पटना में दोस्ती हुई कलंकित: लड़की के चक्कर में दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला


    प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, लाइव डेमो, केस स्टडी और एक्सपर्ट्स से सीधा सवाल-जवाब – सब कुछ था। खासकर ब्रेस्ट कैंसर वाले सेशन में डॉक्टर्स ने बताया कि IHC टेस्ट से पता चलता है कि मरीज को कौन-सी दवा सूट करेगी, कौन-सी नहीं। मतलब इलाज पहले से ज्यादा सटीक हो जाता है।

    हैदराबाद से स्पेशल एक्सपर्ट्स भी आए थे, जिन्होंने अपनी रिसर्च और एक्सपीरियंस शेयर किया। ऑर्गनाइजिंग टीम में डॉ. स्वर्णिमा सिंह, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. बिनय कुमार, डॉ. अरुण सिन्हा, डॉ. शैलता प्रिसी जैसे लोग लगे थे। सबने कहा – “ऐसे प्रोग्राम से बिहार के डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़े रहेंगे, मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।”


    ये भी पढ़े-रांची में बवाल: “ईसाई-मुस्लिम बन गए तो आदिवासी का ST का आरक्षण तुरंत छीन लो!”


    प्रतिभागी तो खुश होकर बोले – “पहली बार इतना प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिला, अब कॉन्फिडेंस आ गया है!”

    अगर बिहार में मॉलेक्यूलर डायग्नोसिस को आगे बढ़ाना है तो ऐसे प्रोग्राम की सख्त जरूरत है भाई।

    वी न्यूज 24 की यह खबर आपको कैसी लगी? कमेंट में बताइए जरूर!

    आपके इलाके में भी कोई हेल्थ या एजुकेशन वाली खबर हो तो व्हाट्सएप कर दीजिए – 9599389900


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728